Maruti WagonR बेस्ड इलेक्ट्रिक कार, गुरूग्राम में टेस्टिंग के दौरान दिखी

05/02/2020 - 16:00 | ,  ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

मारूति सुजुकी अपनी लोकप्रिय Maruti WagonR EV को डेवलप कर रही है, जिसकी तस्वीरें हाल ही में सामने आई हैं और इस कार इसी साल भारत में लॉन्च किया जाना बाकी है। कंपनी साल 2020 में अपने प्रोडक्ट पोर्टपोलियो को अपडेट करने का कार्य कर रही है।

Maruti Wagon R Ev 1 E48b

यह कार गुरूग्राम में टेस्टिंग के दौरान देखी गई है, जिसकी तस्वीरें इंडियन ऑटो ब्लाग के रीडर अक्षय शर्मा ने हमारे साथ शेयर की है। रिपोर्टों में कहा गया है कि Maruti WagonR EV शुरू में निजी ग्राहकों के लिए उपलब्ध नहीं होगा और इसे मारुति XL5 के नाम से जाना जाएगा।

कैब ऑपरेटरों को ही होगी प्राप्त

Maruti Wagon R Ev 2 B424

शुरू शुरू में यह केवल कैब ऑपरेटरों को ही प्राप्त होगी। कंपनी ने फिलहाल ऑटोमोबाइल उद्योग की मंदी के कारण कार की लॉन्चिंग को स्तगित कर रखा है। नई Maruti WagonR EV क फीचर्स की बात करें तो यह 15 इंच के अलॉय व्हील से लैस होगी और इसे मारुति इग्निस से लिया गया है।

संबंधित खबरः ऑटो एक्सपो 2020: Maruti Suzukil Swift Hybrid और Futuro-E के साथ 17 मॉडल की पुष्टि

फ्रंट-स्प्लिट हेडलैंप, नए विंडो, नए बम्पर और फॉग लैंप इसके प्रमुख इक्वीपमेंट होंगे। रियर में दोनों कारों के बीच अंतर करने के लिए हाई-माउंटेड स्टॉप लैंप और लेंस, एलईडी टेल लैंप्स दिए गए हैं, जबकि इंटीरियर में भी इसे कई फीचर और डिजाइन ट्विक मिलने जा रहे हैं।

पावर प्रोडक्शन

2019 Maruti Wagon R Review Images Front Three Quar
Maruti WagonR

शुरू में कार को दो एडिशन- ट्रेडिशनल आईसीई और ऑल-इलेक्ट्रिक एडिशन में पेश किया जाएगा। पहले इसमें बीएस6 K12M चार-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो कि 6,000 आरपीएम पर 61 kW (82.94 PS) अधिकतम पावर और 4,200 आरपीएम पर 113 Nm पीक टार्क प्रोड्यूज करता है, जबकि ट्रांसमिसन ऑप्शन में 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमेटेड मैनुअल शामिल होंगे।

संबंधित खबरः ऑटो एक्सपो 2020: नई Maruti Vitara Brezza फेसलिफ्ट, वेरिएंट और इंटीरियर

बता दें कि Maruti WagonR EV से पहले मारुति सुजुकी आज से शुरू होने जा रहे ऑटो एक्सपो 2020 में Maruti Futuro-e concept का अनावरण करेगी। इसी कार का प्रोडक्शन एडिशन साल 2021 में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि यह कार आवश्यक रूप से प्योर शुद्ध इलेक्ट्रिक व्हीकल नहीं हो सकता है।

Maruti WagonR EV की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी