Maruti XL6 बेस्ड Suzuki XL7 की प्राइस, डिजाइन और इंटारियर डिटेल

23/01/2020 - 16:26 | ,  ,  ,   | Deepak Pandey

इंडियन ऑटो ब्लॉग आपको पहले कई बार बता चुका है इंडोनेशिया में हाल ही में भारत में लॉन्च हुई Maruti XL6 की 7 सीटर लॉन्च होने जा रही है। इसे इंडोनेशिया में Suzuki XL7 के नांम से जाना जाएगा। इस कार को लेकर लेटेस्ट अपडेट ये हैं कि इस कार से पर्दा हट गया है और इंटीरियर, एक्सटीरियर, प्राइस की डिटेल ऑनलाइन लीक हो गई है।

Suzuki Xl7 White Front E687

डिजाइन की बात करें नई Suzuki XL7 अपने डोनर मॉडल Maruti XL6 की तरह दिखती है और यह अट्रैक्टिव डबल-स्पोक अलॉय व्हील के साथ लैस है। इसके डिज़ाइन, डोर विज़र्स और प्रमुख रियर अपर स्पॉइलर में आते हैं, जबकि सिग्नेचर ऑरेंज कलर है। हालांकि इंडियन मॉडल के साथ यह कलर उपलब्ध नहीं है। इसका रियर साइड इसे और भी अट्रैक्टिव बना रही है।

इंटीरियर और इक्वीपमेंट

Suzuki Xl7 Brochure 4092

इस तरह हम कह सकते हैं कि दोनों मॉडल में प्रमुख अंतर सीटिंग लेआउट और ड्यूल कलर स्कीम है। इंटीरियर में नई कार ऑल-ब्लैक कलर स्कीम में होगी, लेकिन इसका भी डिजाइन सुजुकी एर्टिगा से अलग नहीं होगी। सुजुकी XL7 इंडोनेशिया में जेटा, बीटा और अल्फा ग्रेड में उपलब्ध होगा।

यह भी पढ़ेः इंडोनेशिया में दिखी Maruti XL6 बेस्ड Suzuki XL7, जल्द होगी लॉन्च

कार में DRL के साथ LED हेडलैंप, 16-इंच के अलॉय व्हील, LED रियर कॉम्बिनेशन लैंप, रूफ रेल, 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (हाल ही में Suzuki Ertiga में पेश किया गया है), डैशबोर्ड पर कार्बन फाइबर पैटर्न, सेंटर आर्मरेस्ट स्टैंडर्ड होगा। बीटा ट्रिम में एलईडी रियर कॉम्बिनेशन लैंप, क्रोम डोर हैंडल, ऑडियो कंट्रोल के साथ लेदर स्टीयरिंग व्हील जैसे कई फीचर सामिल होंगे।

सेफ्टी और पावर

Suzuki Xl7 Rear Three Quarters 38f7

सेफ्टी में ये कार ABS के साथ EBD, डुअल-फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, एक रियरव्यू कैमरा और ISOFIX चाइल्ड-सीट एंकरेज स्टैडर्ड होंगे। बीटा और अल्फा ग्रेड में ईएसपी और हिल होल्ड कंट्रोल (केवल 4-स्पीड एटी) शामिल होंगे।

यह भी पढ़ेः Maruti XL6 इंडोनेशिया में 7-सीटर Suzuki XL7 के रूप में होगी लॉन्च

हुड के तहत सुजुकी XL7 में K15B 1.5L स्वाभाविक रूप से एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है जो 6,000rpm पर 104.7ps और 4,400rpm पर 138nm का टॉर्क जेनरेट करती है। इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या ऑप्शनल 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध होगी। नीचे आप Suzuki XL7 की प्राइस देख सकते है।

  • XL7 Zeta MT - IDR 230 million (INR 12,01,035.48)
  • XL7 Zeta AT - IDR 240.5 million (INR 12,55,865.36)
  • XL7 Beta MT - IDR 246.5 million (INR 12,87,196.72)
  • XL7 Beta AT - IDR 257 million (INR 13,42,026.60)
  • XL7 Alpha MT - IDR 256.5 million (INR 13,39,415.66)
  • XL7 Alpha AT - IDR 267 million (INR 13,94,245.54)

Maruti XL6 की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी