ऑटो एक्सपो में MG D90 करेगी डेब्यू, Toyota Fortuner से होगा मुकाबला

31/01/2020 - 12:11 | ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

एमजी बैज (MG badge) के साथ मैक्सस डी90 (Maxus D90) का एक नया टीज़र इमेज जारी किया है और एसयूवी को ऑटो एक्सपो में पेश किया जाएगा। इस एसयूवी को शॉर्ट फार्म में MG D90 कहा जाएगा।  दिल्ली में 5 फरवरी से आयोजित होने इस इवेंट में एमजी अपने कुल 16 मॉडल पेश कर सकती है।

Mg D90 Front Teaser 912e

बता दें कि एमजी की तरह मैक्सस (Maxus) SAIC का एक सपोर्टिव ब्रांड है। हालांकि, इसका ब्रिटिश से कोई लिंक नहीं हैं और यह पूरी तरह से चाइनीज ब्रांड है। Maxus D90 एसयूवी बेसिकली D90 T60 पिकअप ट्रक के फ्रेम चेसिस पर है और डाइमेंशन में यह 5,005mm लंबी, 1,932mm चौड़ी, 1,875 mm उंची है। कार का व्हीलबेस 2,950mm है।

फीचर्स और यूएसपी

Mg D90 Teaser Auto Expo 2020 3eaf

भारत में Maxus D90 एसयूवी की प्राइस टोयोटा फॉर्च्यूनर, फोर्ड एंडेवर, महिंद्रा अल्टुरस जी 4 और इसुजु एमयू-एक्स के आस-पास हो सकता है। भारत की सड़कों पर इन्हीं कारों से Maxus D90 का मुकबला होगा। डाइमेंशन में यह टोयोटा लैंड क्रूजर के करीब होगी और कार का डिजाइन व और रोड पर एंट्री इसकी सबसे प्रमुख यूएसपी होगी।

संबंधित खबरः भारत में लॉन्च हुई MG ZS EV इलेक्ट्रिक, प्राइस 19.88 लाख से शुरू

Maxus D90 के फीचर्स की बात करें तो यह अडैप्टिव एलईडी हेडलाइट्स, 21 इंच के अलॉय व्हील, पैनोरमिक सनरूफ, 12.3-इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8-इंच के ड्राइवर इंफॉर्मेशन डिस्प्ले, 4- मॉनिटर के साथ 8-वे पॉवर ड्राइवर की सीट के साथ लौस की गई है। यह कार मल्टीपरपज सीटिंग ले आउट में हैं, जिसमें 2 + 3 + 3 सबसे खास है।

मैकेनिकल और प्राइस

Mg D90 Suv 7455

मैकेनिकल की बात करें तो मैक्सस डी 90 के इंजन ऑप्शन में 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल यूनिट है जो 165 kW (224.34 PS) और 360 Nm का टार्क जेनरेट करती है। इसके अलावा 2.0 लीटर ट्विन-टर्बो डीजल यूनिट 160 kW (217.55 PS) और 480 Nm के आउटपुट के करीब है। पेट्रोल इंजन 6-स्पीड MT या 6-स्पीड AT के साथ हो सकता है, जबकि डीजल इंजन 8-स्पीड एटी के साथ है। AWD सिस्टम ऑप्शनल है।

संबंधित खबरः Auto Expo 2020: वे टॉप 10 प्रोडक्शन कारें, एसयूवी और एमपीवी, जिनका होगा डेब्यू

भारत में MG D90 बेसिकली थ्री रो सीटिंग लेआउट में हो सकती है। हम भारत में डीजल इंजन की उम्मीद कर सकते हैं। इसे भारत में चीन से नॉक-डाउन किट के माध्यम से इम्पोर्ट किया जाएगा। जहां तक प्राइस की बात है तो हमने पहले ही बताया यह Toyota Fortuner के करीब होगी। इस तरह प्राइस 30 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए से ज्यादा हो सकती है।

MG Motors की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी