MG Hector Plus (6-सीटर) अहमदाबाद में हुई स्पॉट, इस नए फीचर से होगी लैस

27/12/2019 - 07:00 | ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

इंडियन ऑटो ब्लॉग आपको पहले भी कई बार बता चूका है कि एमजी मोटर्स (MG Motors) अपनी नई लॉन्च हुई एमजी हेक्टर (MG Hector) के 6 सीटर एडिशन पर कार्य कर रही है। अब यह एसयूवी अहदाबाद में टेस्टिंग के दौरान नज़र आई है और तीन रो में होने जा रही है।

2020 Mg Hector Facelift Spy Shots Price 6 1536x125

नई 6 सीटर Hector को लेकर एक अन्य रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इसका नाम एमजी हेक्टर प्लस (MG Hector Plus) रखा जाएगा, जो कि रेग्यूलर एमजी हेक्टर (MG Hector ) से बहुत अलग होगी। इसके लिए कंपनी अपमार्केट स्पेशल डिजाइन पर कार्य कर रही है।

कुछ नए फीचर से होगी लैस

2020 Mg Hector Facelift Spy Shots Price 5 467x420

MG Hector Plus का स्प्लिट हेडलैंप, रेडिएटर ग्रिल, बम्पर, लोअर ग्रिल और फॉग लैंप नए होंगे। 6-सीटर हेक्टर फ्रंट में क्रोम और सिल्वर ट्रिम की सुविधा के साथ होगी। कंपनी का मानना है कि नए फीचर भारतीय ग्राहकों को लुभाने में काफी मदद करेगी।

यह भी पढ़ेः 6-सीटर MG Hector फिर से हुई लीक, सामने आए ये इम्पोर्टेट डिटेल

इंटीरियर में असबाब और कलर स्कीम सीमित हो सकते हैं, जबकि केबिन के बाकी विवरण समान होने की उम्मीद है। हालांकि कुछ फीचर्स जो रेगुलर हेक्टर के अंदर छूट गए थे, वे नई बेक्टर में हो सकते हैं। इसमें ऑटो-डिमिंग IRVM, हेड-अप डिस्प्ले, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और ड्राइव मोड्स आदि हो सकते हैं।

इंजन और प्राइस

2020 Mg Hector Facelift Spy Shots Price 3 09f9

उम्मीद है कि प्लस एडिशन को हेक्टर के समान इंजन और ट्रांसमिशन संयोजन के साथ बेचा जाएगा। इनमें अंतर केवल इतना होगा कि पूरी इंजन लाइन-अप शुरू से ही BS-VI होगी।

यह भी पढ़ेः पहली बार स्पॉट हुई 6-सीटर MG Hector, जानें कब होगी लॉन्च?

नई एमजी हेक्टर प्लस (MG Hector Plus) की प्राइस भारतीय मार्केट में INR 13.00-13.50 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकता है और इसे ऑटो एक्सपो 2020 में लॉन्च किया जा सकता है।

एमजी हेक्टर का इंजन और ट्रांसमिशन कॉम्बिनेशन:

  • 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड फोर-सिलेंडर पेट्रोल इंजन (143 PS / 250 Nm), 6-स्पीड MT या 6-स्पीड DCT, FWD
  • 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड फोर-सिलेंडर पेट्रोल इंजन (143 PS / 250 Nm) 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ, 6-स्पीड MT, FWD
  • 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड फोर-सिलेंडर डीजल इंजन (170 PS / 350 Nm), 6-स्पीड MT

[इमेज सोर्स: RushLane]

MG Hector की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी