कोरोनाः MG Hector Plus पर कोई असर नहीं, टाइम पर होगी लॉन्च

09/04/2020 - 12:10 | ,  ,  ,  ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

भारत सहित दुनिया भर में कोरोना (Corona) वायरस कोविड-19 के कारण हड़कंप मचा हुआ है। इस कारण ऑटोमोबाइल कंपनियों ने भी अपनी कई कारों और बाइक्स की लॉन्चिंग को स्थगित कर दिया है, लेकिन एमजी मोटर्स (MG Motors) की एसयूवी एमजी हेक्टर प्लस (MG Hector Plus) के लॉन्च के साथ ऐसा नहीं है, क्योंकि कंपनी इस एसयूवी को अपनी योजनानुसार ही लॉन्च करेगी।

Mg Hector Plus Front Three Quarters Right Side Aut

हाल ही में एमजी मोटर्स (MG Motors) ने संकेत दिए हैं कि कंपनी अगले तीन महीनों (मई-जुलाई) के भीतर हेक्टर प्लस को (MG Hector Plus) लॉन्च करने पर अडिग है। इस तरह उम्मीद किया जा सकता है कि कंपनी जून में हेक्टर प्लस को लॉन्च कर सकती है, क्योंकि इसी महीने में वह भारत में अपनी पहली सालगिरह भी मनाएगी।

डाइमेंशन

Mg Hector Plus Rear Three Quarters Auto Expo 2020

बता दें कि एमजी हेक्टर प्लस (MG Hector Plus) मूल रूप से एक लंबी, शानदार एमजी हेक्टर है, जिसकी लंबाई 4,695mm, चौड़ाई 1,760mm और ऊंचाई 1,835 mm है। इस प्रकार कार 40mm लंबी है, लेकिन 5-सीट एसयूवी जितनी ही चौड़ा और लंबी है। इसी तरह व्हीलबेस भी 2,750mm है।

संबंधित खबरः कोरोना से लड़ने के लिए MG Motors ने मेडिकल सहायता के रूप में दिए 2 करोड़ रुपए

एक अन्य योजना में कंपनी हेक्टर प्लस 7-सीटर और हेक्टर प्लस 6-सीटर भी पेश करेगी। बाद के रो में कैप्टन सीटों के साथ सुसज्जित की जाएगी, जबकि हेक्टर में ब्लैक अपहोल्स्ट्री है, हेक्टर प्लस में अधिक अपमार्केट दिखने के लिए ब्राउन अपहोल्स्ट्री है।

फीचर्स और प्राइस

Mg Hector Plus Front Three Quarters Left Side Auto

एक्सटीरियर में एमजी हेक्टर प्लस ट्वीड हेडलैंप डिज़ाइन, विशिष्ट रेडिएटर ग्रिल आवेषण, स्पोर्टियर बम्पर और अद्वितीय स्किड प्लेट से लैस होगी जबकि रियर में थ्री रो एसयूवी में ट्विस्टेड टेल लाइट्स, विभिन्न रिवर्स लाइट्स और फॉग लाइट्स, ट्रेपोज़ॉइडल एग्जॉस्ट टिप्स और यूनीक स्किड प्लेट भी हैं।

संबंधित खबरः MG Motors भारत में छोटी कारों के लिए स्थापित करेगी नया प्रोडक्शन प्लांट

पावर की बात करें तो नई हेक्टर का पावरट्रेन पिछले मॉडल की तरह ही होना चाहिए। भारत में MG Hector Plus का सीधा मुकाबला Tata Gravitas और Mahindra XUV500 से होगा और इसकी प्राइस 13.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है।

MG Hector Plus की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी