MG Hector को मिली 28,000 बुकिंग, कंपनी ने डिलिवर की 1,500 यूनिट्स

01/08/2019 - 16:05 | ,  ,  ,  ,   | Suvasit

मॉरिस गैरेज ने 27 जून को भारत में अपने पहले प्रोडक्ट MG Hector को लॉन्च किया था। कंपनी के मुताबिक ये देश की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी है। लॉन्च के बाद से ही इस एसयूवी को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। अब तक कंपनी को 28,000 बुकिंग मिल चुकी है। वहीं, अब तक करीब 1,508 गाड़ियां डिलिवर भी की जा चुकी हैं।

Mg Hector Unveil

सबसे बड़ी बात ये है कि MG Hector को मिल रही जबरदस्त बुकिंग की वजह से कंपनी ने फिलाहल, इसकी बुकिंग अस्थाई तौर पर बंद कर दी है। कंपनी ने फैसला किया है कि पहले जितनी बुकिंग हुई है उन्हें डिलिवर करने के बाद फिर से बुकिंग खोली जाएगी। फिलहाल, कंपनी सप्लाई-डिमांड चेन को बैलेंस करना चाहती है।

कंपनी अपने हालोल स्थित प्लांट में MG Hector का प्रोडक्शन करती है। फिलहाल, हर महीने 3,000 यूनिट तैयार करेगी। ये एसयूवी चार ट्रिम - स्टाइल, सुपर, स्मार्ट, और शार्प में उपलब्ध है। सबसे ज्यादा बुकिंग इस एसयूवी के पेट्रोल इंजन वेरिएंट की हो रही है।

Mg Hector Launch

इंजन स्पेसिफिकेशन

MG Hector भारत में एक 6- स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन (143PS/250Nm) और एक 2.0-लीटर मल्टीजेट II डीज़ल इंजन (170 PS/350Nm) के साथ लॉन्च किया जाएगा जिसे 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च होगी। इसके अलावा कंपनी डुअल-क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन को भी लॉन्च करेगी। कंपनी ने इस एसयूवी में 48-वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम भी लगाया गया जो पेट्रोल इंजन के साथ मिलेगा। इस हाइब्रिड इंजन की मदद से फ्यूल इकोनॉमी में 12 फीसदी का सुधार होगा।

Mg Hector

16 फर्स्ट-इन-सेंगमेंट फीचर्स

- 360 डिग्री कैमरा व्यू
- फ्रंट पार्किंग सेंसर्स
- 3-प्वाइंट सीटबेल्ट (पांच पैंसेंजर के लिए)
- फ्लोटिंग टर्न इंडिकेटर
- एलईडी हेडलैंप
- एलईडी फ्रंट एंड रियर फॉग लैंप
- 7-इंच कलर्ड मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले (MID)
- रिक्लाइनिंग सेकेंड-रो सीट
- एंबिएंट लाइटिंग (8 कलर ऑप्शन के साथ)
- 10.4 इंजन एचडी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
- कंप्रिहेंसिव कनेक्टिविटी सूट
- प्रीमियम साउंड सिस्टम (Infinity)
- पावर टेलगेट
- 4-वे एडजस्टेबल को-ड्राइवर सीट
- हीटेड ORVM
- 48 वोल्ट माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी

MG Motors की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी