MG Hector की बुकिंग अस्थाई तौर पर बंद, जानें क्या है वजह

18/07/2019 - 17:20 | ,  ,  ,  ,   | Suvasit

एमजी मोटर इंडिया ने हाल ही में MG Hector को भारत में लॉन्च किया था। महज़ 45 दिनों के भीतर इस कार को 20,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है। अब खबर है कि कंपनी ने फिलहाल अस्थाई तौर पर MG Hector की बुकिंग बंद कर दी है। ऐसा इस कार को मिल रही जबरदस्त बुकिंग की वजह से किया गया है।

Mg Hector Launch

कंपनी अपने हालोल स्थित प्लांट में MG Hector का प्रोडक्शन करती है। फिलहाल, हर महीने 3,000 यूनिट तैयार करेगी। ये एसयूवी चार ट्रिम - स्टाइल, सुपर, स्मार्ट, और शार्प में उपलब्ध है। सबसे ज्यादा बुकिंग इस एसयूवी के पेट्रोल इंजन वेरिएंट की हो रही है।

इस पूरे प्रकरण पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कंपनी के प्रेसिडेंट और एमडी राजीव चाबा ने कहा, 'MG Hector को भारत में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिलहाल, इस कार को जितनी बुकिंग मिली है उन्हें वक्त पर डिलिवर करना हमारी पहली प्राथमिकता है। इसलिए हमने अस्थाई तौर पर इसकी बुकिंग को बंद करने का फैसला किया है।'

Mg Hector 16

इंजन स्पेसिफिकेशन

MG Hector भारत में एक 6- स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन (143PS/250Nm) और एक 2.0-लीटर मल्टीजेट II डीज़ल इंजन (170 PS/350Nm) के साथ लॉन्च किया जाएगा जिसे 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च होगी। इसके अलावा कंपनी डुअल-क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन को भी लॉन्च करेगी। कंपनी ने इस एसयूवी में 48-वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम भी लगाया गया जो पेट्रोल इंजन के साथ मिलेगा। इस हाइब्रिड इंजन की मदद से फ्यूल इकोनॉमी में 12 फीसदी का सुधार होगा।

Mg Hector Unveil

16 फर्स्ट-इन-सेंगमेंट फीचर्स

- 360 डिग्री कैमरा व्यू
- फ्रंट पार्किंग सेंसर्स
- 3-प्वाइंट सीटबेल्ट (पांच पैंसेंजर के लिए)
- फ्लोटिंग टर्न इंडिकेटर
- एलईडी हेडलैंप
- एलईडी फ्रंट एंड रियर फॉग लैंप
- 7-इंच कलर्ड मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले (MID)
- रिक्लाइनिंग सेकेंड-रो सीट
- एंबिएंट लाइटिंग (8 कलर ऑप्शन के साथ)
- 10.4 इंजन एचडी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
- कंप्रिहेंसिव कनेक्टिविटी सूट
- प्रीमियम साउंड सिस्टम (Infinity)
- पावर टेलगेट
- 4-वे एडजस्टेबल को-ड्राइवर सीट
- हीटेड ORVM
- 48 वोल्ट माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी

कीमत - MG Hector

Style Super Smart Sharp
पेट्रोल - मैनुअल 12.18 लाख रुपये 12.98 लाख रुपये - -
पेट्रोल -हाइब्रिड, मैनुअल - 13.58 लाख रुपये 14.68 लाख रुपये 15.88 लाख रुपये
पेट्रोल - डीसीटी - - 15.28 लाख रुपये 16.78 लाख रुपये
डीज़ल - मैनुअल 13.18 लाख रुपये 14.18 लाख रुपये 15.48 लाख रुपये 16.88 लाख रुपये

MG Motors की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी