MG Hector लॉन्च के लिए पूरी तरह से तैयार है। पिछले हफ्ते इस कार को भारत में शोकेस किया गया था। जून 2019 से इसकी बिक्री भी शुरू कर दी जाएगी। इस नई एसयूवी की शुरुआती अनुमानित कीमत 15 लाख रुपये बताई जा रही है। इसका बाज़ार में सीधा मुकाबला Tata Harrier और Jeep Compass से है।
आपको बता दें कि MG Hector कई अत्याधुनिक फीचर्स से लैस है। इस एसयूवी में 16 फर्स्ट-इन-सेंगमेंट फीचर्स दिए गए हैं। आइए, एक नज़र डालते हैं एमजी हेक्टर के फर्स्ट-इन-सेंगमेंट फीचर्स पर।
MG Hector के लिए कंपनी ने सेट किया टारगेट, सालाना 18,000 यूनिट बेचेगी
16 फर्स्ट-इन-सेंगमेंट फीचर्स
- 360 डिग्री कैमरा व्यू
- फ्रंट पार्किंग सेंसर्स
- 3-प्वाइंट सीटबेल्ट (पांच पैंसेंजर के लिए)
- फ्लोटिंग टर्न इंडिकेटर
- एलईडी हेडलैंप
- एलईडी फ्रंट एंड रियर फॉग लैंप
- 7-इंच कलर्ड मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले (MID)
- रिक्लाइनिंग सेकेंड-रो सीट
- एंबिएंट लाइटिंग (8 कलर ऑप्शन के साथ)
- 10.4 इंजन एचडी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
- कंप्रिहेंसिव कनेक्टिविटी सूट
- प्रीमियम साउंड सिस्टम (Infinity)
- पावर टेलगेट
- 4-वे एडजस्टेबल को-ड्राइवर सीट
- हीटेड ORVM
- 48 वोल्ट माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी
MG Hector का प्रोडक्शन शुरू किया जा चुका है। इस एसयूवी को कंपनी का हालोल, गुजरात स्थित प्लांट में तैयार किया जा रहा है। कंपनी ने सालाना 18,000 MG Hector बेचने का टारगेट रखा है। अपने सेगमेंट में इसकी टक्कर जबरदस्त है लेकिन, कंपनी को इस नई एसयूवी से काफी उम्मीदें हैं।
इंजन स्पेसिफिकेशन
एमजी हेक्टर के साथ 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीज़ल इंजन का ऑप्शन दिया जाएगा। कार में लगा पेट्रोल इंजन 143 PS का अधिकतम पावर और 250Nm का अधिकतम टॉर्क देगा। वहीं, इसका डीज़ल इंजन 170PS का अधिकतम पावर और 350Nm का अधिकतम टॉर्क देगा। कार के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया जाएगा। पेट्रोल - मैनुअल ट्रांसमिशन वर्जन को 48-वोल्ट माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम से भी लैस किया जाएगा। ये करीब 12 फीसदी तक फ्यूल की खपत कम करेगा।
MG Hector के बाद भारतीय बाज़ार में कंपनी MG eZS को लॉन्च करेगी। ये एक इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी जिसकी टेस्टिंग भारत में शुरू कर दी गई है। इसकी अनुमानित कीमत 20 लाख रुपये के आसपास बताई जा रही है।