MG ZS EV टेक स्पेसिफिकेशन, वेरिएंट वाइज फीचर और चार्जिंग स्टेशन

24/01/2020 - 16:37 | | Deepak Pandey

एमजी मोटर्स (MG Motors) ने भारत में इलेक्ट्रिक एसयूवी MG ZS EV को लॉन्च कर दिया है और प्री-बुक करने वाले ग्राहकों के लिए .यह एसयूवी 19.88 लाख रूपए की शुरूआती प्राइस के साथ उपलब्ध है, जबकि अब बुक कराने वालों के लिए 20.88 लाख की प्राइस में उपलब्ध हो सकेगी। कंपनी ने इस कार को लॉन्च करने के एकदिन बाद टेक स्पेसिफिकेशन, वेरिएंट वाइज फीचर और चार्जिंग स्टेशन से भी पर्दा हटा दिया है।

Mg Zs Ev India Price 0fb5

MG ZS EV को लॉन्च होने से पहले ही कुल 2,800 प्री-बुक मिल चुका है। इस तरह इसे मिलने वाली बुकिंग हैरान करने वाली है, क्योंकि भारत में पिछले छः महीनों में जहां केवल 1500 यूनिट कुल इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री हुई है। वहीं दिसम्बर से बुकिंग शुरू होने के बाद भी MG को 2800 की बुकिंग मिल चुकी है। यह कार अभी केवल अहमदाबाद, बेंगलुरु, दिल्ली-एनसीआर, हैदराबाद और मुंबई में केवल दो ग्रेड में ही उपलब्ध है।

MG ZS EV- फीचर्स

Mg Zs Ev Technical Specifications Dfc4

MG ZS EV के प्रमुख फीचर्स में पैनोरमिक सनरूफ, रेन-सेंसिंग वाइपर्स, पीएम 2.5 फिल्टर हैं। एक्सटीरियर में दोनों ग्रेड बहुत अलग नहीं है। इनमें प्रमुख रूप से प्रोजेक्टर हेडलैंप, 17 इंच का अलॉय व्हील, एलईडी डीआरएलएस, रियर स्पॉइलर शामिल हैं। दोनों ग्रेड में एकमात्र मामूली अंतर सिल्वर रूफ रेल है। दोनों ग्रेड ही आराम और प्रीमियम फीचर के साथ लैस है, जिनमें पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, इलेक्ट्रॉनिक गियर शिफ्ट नॉब, काइनेटिक एनर्जी रिकवरी सिस्टम (केईआरएस) शामिल है।

यह भी पढ़ेंः भारत में लॉन्च हुई MG ZS EV इलेक्ट्रिक, प्राइस 19.88 लाख से शुरू

ड्राइविंग के लिए इको, स्पोर्ट और नॉर्मल के तीन ड्राइविंग मोड है। एसयूवी क्रूज़ कंट्रोल के साथ पैसिव कीलेस एंट्री, ऑटो हेडलैंप, ड्राइवर सीट हाईट एडजेस्ट, पावर-एडजेस्टेबल ORVMs, फॉलो-मी-होम हेडलैंप, रिमोट सेंट्रल लॉकिंग के साथ बहुत कुछ है। इसके अलावा हाई स्पेक में ड्यूल-पैन पैनोरमिक सनरूफ, पीएम 2.5 फिल्टर, 6-वे पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, रेन-सेंसिंग फ्रंट वाइपर और पावर फोल्डेबल ओआरवीएम जैसे अन्य ऑप्शन चुनने के विकल्प हैं।

Mg Zs Ev Features C99e

एक्साइट ग्रेड में 8 इंच की टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है, जबकि i-SMART EV 2.0 कनेक्टेड कार के फीचर्स केवल एक्सक्लूसिव ग्रेड में उपलब्ध हैं। हालांकि Apple CarPlay और Android Auto स्मार्टफोन इंटीग्रेशन सपोर्ट अभी केवल एक्साइट ग्रेड में है, जबकि एक्सक्लूसिव ग्रेड में भी इसे जल्द अपडेट किया जाएगा।

पहले ग्रेड में 4 स्पीकर जबकि हाई ग्रेड में 6 स्पीकर शामिल हैं। सेफ्टी में एसयूवी 6 एयरबैग (फ्रंट, साइड और पर्दा), इलेक्ट्रॉनिक इस्टेबिलिटी कंट्रोल, ABS + EBD + ब्रेक असिस्ट, हिल स्टार्ट असिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड हैं।

MG ZS EV - चार्जिंग लोकेशन

Mg Zs Ev Technical Specifications Dfc4 Copy

  • एमजी अहमदाबाद एसजी हाईवे (प्लॉट नंबर 2, ग्राउंड फ्लोर, अहमदाबाद एसजी हाईवे, मकरबा, अहमदाबाद, गुजरात)
  • एमजी बेंगलुरु इलेक्ट्रॉनिक सिटी (195/6/2, वार्ड नंबर 192, भारतना अग्रहारा, लव कुश नगर, होसुर रोड, बेंगलुरु)
  • एमजी बेंगलुरु ओआरआर (श्री भुवनेश्वरी वोक्कालिगा संघ, सर्वे नंबर 102-1, बी नारायणपुरा, ओआरआर, बेंगलुरु)
  • एमजी गुड़गांव फ्लैगशिप (32 माइलस्टोन, एक्सपेरिमेंट सेंटर, सेक्टर 15, एनएच -8, गुरुग्राम)
  • एमजी लाजपत नगर (ईसी, ए -14, रिंग रोड, लाजपत नगर- IV, नई दिल्ली)
  • एमजी दिल्ली पश्चिम शिवाजी मार्ग (प्लॉट नंबर 31, शिवाजी मार्ग)
  • एमजी नोएडा (डी -2, सेक्टर 8, नोएडा)
  • एमजी मुंबई वेस्ट (जेवीएलआर, जोगेश्वरी केव्स रोड, गुफ़ा टेकड़ी, जोगेश्वरी ईस्ट, मुंबई)
  • एमजी थाणे (दुकान नंबर 16 ए, फ्रैंडली इम्पीरिया, घोड़बंदर रोड, थाणे ईस्ट, थाणे)

MG ZS EV- टेक्निकल स्पेसिफिकेशन

Mg Zs Ev 2

MG ZS EV एसयूवी IP67 रेटेड 44.5 kWh बैटरी के साथ पैक की गई है। यह बैटरी स्टैंडर्ड के रूप में 340 किमी की रेंज देती है। फ्रंट में सिंगल मोटर लगाई गई है, जो 143ps और 353nm  का टार्क जेनरेट करती है। बैटरी 0-80% तक चार्ज होने में करीब 50 मिनट (50 kW फास्ट चार्जर से) और रेग्यूलर चार्ज होने से करीब 7-8 घंटे (7kW चार्जर से) का समय लेती है।

MG ZS EV – प्राइस (एक्स-शोरूम)

  • ZS EV Excite - 19.88 लाख रूपए (प्री-बुक की गई यूनिट के लिए)/20.88 लाख (नई बुकिंग के लिए) रूपए.
  • ZS EV Exclusive- 22.58 लाख (प्री-बुक की गई यूनिट के लिए)रूपए/23.58 लाख (नई बुकिंग के लिए) रूपए.

फीचर स्टोरी