इलेक्ट्रिक के अलावा MG ZS दो पेट्रोल इंजन के साथ भी भारत में होगी लॉन्च?

23/10/2019 - 11:24 | ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

एमजी हेक्टर को लॉन्च करने के बाद अब एमजी मोटर्स भारत में MG ZS EV को भारत में दिसम्बर में लॉन्च करने के लिए तैयार है। इसके अलावा खबर यह भी है कि इस एसयूवी को इलेक्ट्रिक के अलावा दो पेट्रोल वेरिएंट में भी लॉन्च किया जाएगा। हालांकि कंपनी ने अभी इस एसयूवी के प्रोडक्शन की अधिकारिक घोषणा नहीं की है और अगर कंपनी इसे भारत में आयात करती है तब यह एमजी हेक्टर से भी ज्यादा महंगी हो सकती है।

2020 Mg Zs Facelift Front Three Quarters Aca0

हाल ही में चीन में पेश की गई MG ZS को भारत में सीधे लॉन्च किया जाएगा। यह संभवतः दो इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगा। कहा जा रहा है कि कार को 1.5-लीटर के पेट्रोल इंजन के साथ बेचा जाएगा जो कि 6,000rpm पर 106ps और 4,50rpm पर 141nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। इसके अलावा 1.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड थ्री-सिलिंडर पेट्रोल इंजन 111ps  को 5,200rpm और 160nm पर जेनरेट करेगा। 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ हो सकता है, जबकि 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा जा सकता है।

आक्रामक डिजाइन

नई MG ZS अपने अधिक आक्रामकता के साथ साथ डिजाइन में भी बहुत आकर्षक होने जा रही है। फ्रंट में यह एक ब्लैक मैट्रिक्स हेक्सागोनल ग्रिल, फुल-एलईडी हेडलाइट्स के साथ लैस होगी जबकि रियर में स्पोर्टियर बम्पर होगा। नई एलईडी टेल लाइट्स में 8 डेडिकेटेड लाइट्स हैं और एलईडी हेडलैम्प्स की तरह ही बूमरैंग लाइट गाइड है। कार के इंटीरियर में भी बड़े अपडेट होने की संभावना है। 2020 एमजी जेडएस पेट्रोल पुराने मॉडल से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नया सेंटर कंसोल और 10.1 इंच एचडी फ्लोटिंग टच स्क्रीन लेगी।

प्राइस और लॉन्चिंग

भारत में निर्मित होने वाले MG ZS पेट्रोल की कीमत केवल INR 10 लाख (एक्स-शोरूम) के आसपास हो सकती है। इसके बावजूद भी भारत में इसकी लॉन्चिंग अभी भी स्पष्ट नहीं है। कंपनी ने केवल इस साल के दिसम्बर में MG ZS के इलेक्ट्रिक एडिशन को ही लॉन्च करने की पूष्टि की है।

MG eZS की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी