Maruti Ertiga, Ciaz और XL6 के 60,000 यूनिट के रिकॉल से मचा हड़कंप

07/12/2019 - 12:52 | ,  ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

मारुति सुजुकी की कारों के रिकॉल ऑटोमोबाइल जगत में हड़कंप मच गया है। दरअसल इस घरेलू कंपनी ने हाल ही में Maruti Ciaz, Ertiga और XL6 के हल्के-हाइब्रिड वेरिएंट को रिकॉल किया है। ये सभी तीन मॉडल 1.5 लीटर के एक ही K15B पेट्रोल इंजन के साथ आते हैं, जिसके साथ हल्का-हाइब्रिड सिस्टम भी काम करता है।

2018 Maruti Ertiga Image Rear Three Quarters 2 F83

इसे लेकर मारुति सुजुकी ने अपने डीलरों को कहा है कि वे अगली सुचना तक Ertiga, XL6 और Ciaz की संबंधित यूनिट को बिक्री को रोक दें। कंपनी ने फैक्ट्री डिस्पैच को भी तब तक रोकने की बात कही है, जब तक कि समस्या हल नहीं हो जाती है।

इंटीग्रेटेड स्टार्टर जेनरेटर में आई खराबी

48428 2019 Maruti Suzuki Ertiga 089c

इन कारों के इंटीग्रेटेड स्टार्टर जेनरेटर (आईएसजी) में खराबी आने की बात कही जा रही है और इससे करीब 60,000 वाहन प्रभावित हुए हैं। कंपनी की SHVS माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक को मूल रूप से 1.3-लीटर DDiS डीजल इंजन के साथ पेश किया गया था, लेकिन Ciaz के लॉन्च के बाद से, इसे K15B 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ भी पेश किया गया है।

इसे भी पढ़ेः  Maruti Suzuki भारत में लॉन्च करेगी प्योर CNG कारें

मारूति सुजुकी का यह नेचुरली एस्पिरेटेड चार सिलिंडर पेट्रोल इंजन से 104.69 PS की अधिकतम पावर और 138 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी ने साल की शुरूआत में SHVS को मारुति बलेनो पेट्रोल में भी पेश किया गया था।

बिक्री भी रही शानदार

Maruti Xl6 Test Drive Review Images Side Profile 3

हम कंपनी के अन्य अपडेट की बात करें तो मारुति एर्टिगा और हाल ही में लॉन्च हुंई मारुति XL6  की क्रमशः 4,200 यूनिट्स और 7,000 यूनिट्स की अच्छी बिक्री हुई है। दूसरी ओर मारुति सियाज की बिक्री में रिवर्स ग्रोथ दिख रही है। अक्टूबर 2019 में इस सेडान की 1,148 यूनिट की बिक्री हुई जबकि अक्टूबर 2018 में 2,371 यूनिट थी, जो कि 62% की गिरावट है।

Maruti Ertiga की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी