बहुप्रतिक्षित KTM 790 Duke भारत में हुई लॉन्च, जानिए प्राइस और फीचर

23/09/2019 - 14:27 | ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

केटीएम इंडिया ने अपने सबसे बहुप्रतिक्षित प्रोडक्ट KTM 790 Duke को भारत में लॉन्च कर दिया है। अब यह मिडिलवेट नेक्ड रोडस्टार बाइक भारतीय मार्केट में 8,63,945 रुपये की शो-रूम प्राइस पर उपलब्ध है। कंपनी ने स्पष्ट किया है कि नई बाइक को केवल लिमिटेड एडिशन में खरीदा जा सकता है।

Ktm 790 Duke India 4aa1

बता दें कि नई KTM 790 Duke अपनी लॉन्चिंग से पहले ही केटीएम की डीलरशिप देखी गई थी और इसकी बुकिंग होना भी स्टार्ट हो गया ता। अब नई बाइक को कई नए फीचर के साथ लैस किया गया है। साथ ही एक नया नम्बर प्लेट भी मिल रहा है।

KTM 790 Duke- फीचर

Ktm 790 Duke India Launch 7753

नए नियम के मुताबिक भारतीय मार्केट में सेल्स की जानें वाली सभी बाइक के फंट में सारी गार्ड नम्बर प्लेट का होना अनिवार्य हो गया है। लिहाजा कंपनी ने इस बात का पूरा ध्यान रखा है।

यह भी पढ़ेः KTM RC 125 की डिलिवरी शुरू, जानें कीमत और फीचर्स

नई बाइक नेक्ड roadster रोडस्टार के स्टैंडर्ड के रूप में एक आल एलईडी लाइट (हेडलाइट, टेललाइट और ब्लिंकर) के साथ लैस की गई है। हालांकि अमेरिकन-स्पेक की मोटरसाइकिल में भी ट्रेडिशनल ब्लिंकर का फीचर दिया गया है, लेकिन यह यूरोपिय और भारतीय मार्केट में मिलने वाली बाइक के एलईडी यूनिट की तुलना में बहुत ज्यादा आकर्षक नहीं है।

KTM 790 Duke- पावर स्पेसिफिकेशन

2018 Ktm 790 Duke Black Press Shot Rear Right Quar

KTM 790 Duke में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लेकर म्यूजिक, काल और कंट्रोल के स्पेसिफिकेशन भी जोड़े गए हैं। इसका प्रीमियम हार्डवेयर इसे काफी अट्रैक्टिव लुक दे रहा है।

यह भी पढ़ेः अब KTM डेवलप कर रही है नई 250 Adventure बाइक, जानिए कब होगी लॉन्च?

बाइक को एक बड़े इलेक्ट्रॉनिक्स पैकेज प्राप्त हो रहे हैं, जहां यह 799vcc के पैरेलर-ट्विन, लिकेविड-कूल्ड एलसी 8 इंजन से 9,000rpm  पर 105hp और 8,000rpm पर 87 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह मॉडल फिलहाल बीएस-4 के अनुरूप है, लेकिन अगले साल नए अपडेट के साथ 890cc इंजन बीएस-6 के अनुरूप होकर लॉन्च होगा।

KTM 790 Duke - सेफ्टी

2018 Ktm 790 Duke Black Press Shot Left Side

KTM 790 Duke में चार ड्राइविंग मोड जैसे- स्पोर्ट, रोड, रैन और ट्रैक शामिल हैं। अन्य प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक सेफ्टी फीचर में कंट्रोल (स्विचेबल), एबीएस (सुपरमोटो मोड के साथ - रियर एबीएस disengages), व्हील कंट्रोल और एमएसआर आदि शामिल हैं।

यह भी पढ़ेः KTM RC 125 भारत में लॉन्च, कीमत 1.47 लाख रुपये

मोटर को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। भारत की सड़कों पर अब इस नेक्ड मिडिलवेट रोडस्टर KTM 790 Duke का मुकाबला Triumph Street Triple series, Suzuki GSX-S750 और Kawasaki Z900 से होगा।

KTM. KTM 790 Duke की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी