Harley-Davidson की सस्ती बाइक भारत में लॉन्च को तैयार, जानें खूबियां

21/05/2019 - 10:38 | ,  ,  ,  ,   | Suvasit

मशहूर बाइक कंपनी Harley Davidson जल्द ही भारत में एक सस्ती बाइक लॉन्च करने जा रही है। ये एक एंट्री-लेवल हार्ले डेविडसन बाइक होगी जिसे साल 2020 में भारतीय बाज़ार में उतारा जाएगा। इस बाइक को खासतौर पर भारत और विकासशील मार्केट को ध्यान में रखकर तैयार किया जा रहा है।

Harley Davidson प्रेसिडेट और चीफ एग्जिक्युटिव ऑफिसर Matte Levatich ने इस बात की पुष्टि कर दी है भारत जैसे मार्केट के लिए कंपनी एक नए प्रोडक्ट के साथ तैयार है जो सस्ती होगी। एशिया के अलग अलग देशों में अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए कंपनी ने ये खास मुहिम के तहत ऐसी बाइक्स का निर्माण कर रही है।

Harley Davidson की सबसे छोटी बाइक 500 सीसी की है। फिलहाल, भारत में कंपनी की सबसे सस्ती बाइक Street 750 है। लेकिन, नई एंट्री-लेवल बाइक के आने के बाद इस कंपनी 250-300 सीसी सेगमेंट में KTM और BMW Motorrad जैसी कंपनियों से मुकाबला करने लगेगी।

बताया जा रहा है कि ये नई बाइक एक क्वाटर-लीटर क्रूज़र बाइक होगी जिसे 'Street' बैज के अंतर्गत उतारा जाएगा। इसकी कीमत कम होगी इसलिए कंपनी इसमें कंवेंशनल टेलिस्कोपिक फोर्क, ट्विन-साइडेड स्प्रिंग, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।

Harley Davidson Street 750
Harley Davidson Street 750

इंजन स्पेसिफिकेशन

इस नई बाइक में वी-ट्विन फॉर्मेट वाला इंजन लगाया जा सकता है। ये इंजन एक 250 सीसी, वी-ट्विन सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन हो सकता है जो 25 PS का अधिकतम पावर और 30Nm का अधिकतम पावर देगा। इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया जाएगा। साथ ही इसमें डुअल-चैनल एबीएस सिस्टम भी लगाया जाएगा।

Harley Davidson भारत में लोकल ब्रांड के साथ मिलकर ये एंट्री-लेवल बाइक तैयार करेगी। हालांकि, इस अमेरिकन क्रूज़र ब्रांड ने अभी अपने पार्टनर के नाम का खुलासा नहीं किया है। अनुमान है कि Harley Davidson की इस एंट्री-लेवल बाइक की कीमत 2 - 2.5 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है।

Cruiser Bike की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी