नई Hyundai Elantra का नया डीज़ल इंजन, स्पेक्स और वेरिएंट

13/04/2020 - 23:54 | ,  ,  ,   | Deepak Pandey

हुंडई मोटर्स (Hyundai Motors) भारत में जल्द ही नई हुंडई एलांट्रा (Hyundai Elantra) को लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने इस कार को लॉन्च करने के पहले ही इसके लिए डीजल इंजन को भारत में आधिकारिक तौर पर पेश किया है। इससे स्पष्ट है ये नई कॉम्पैक्ट डीजल सेडान बहुत जल्द भारत में बिक्री पर होगी।

New Hyundai Elantra Diesel Bs6 Facelift 7720

नई हुंडई एलांट्रा डीजल एसएक्स मैनुअल और एलांट्रा डीजल एसएक्स (ओ) की प्राइस लगभग 19.5 लाख रूपए और 20.4 लाख रूपए हो सकती है। बता दें कि कंपनी ने हाल ही में अपनी लोकप्रिय एसयूवी हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) फेसलिफ्ट और हुंडई वेर्ना (2020 Hyundai Verna) फेसलिफ्ट को भी भारत में उतारा है।

पावर स्पेसिफिकेशन

2019 Hyundai Elantra Facelift Gearlever 4851

नई Hyundai Elantra डीजल का इंजन नई Hyundai Verna से लिया गया है, जो कि 1.5-लीटर U2 CRDi इंजन बीएस6 यूनिट है। यह 1,493 सीसी का चार-सिलेंडर डीजल इंजन वीजीटी है जो कि 4,000rpm पर 115ps की मैक्सिमम पावर और 1,500-2,750 rpm पर 25.5kw (250.07nm) का टॉर्क जेनरेट करती है। कार 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ होगी।

संबंधित खबरः भारत में नई Hyundai Verna (फेसलिफ्ट) लॉन्च, प्राइस 9.31 लाख से शुरू

कंपनी अपडेटेड कॉम्पैक्ट डीजल सेडान को SX और SX (O) वेरिएंट में पेश करेगी। एसएक्स वैरिएंट 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आएगा और एसएक्स (ओ) वेरिएंट 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आएगा। संदर्भ के लिए, नई एलांट्रा पेट्रोल बीएस 6 मिड-स्पीड एसएक्स वैरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन है।

फीचर्स

2019 Hyundai Elantra Facelift Interior 1b85

SX ट्रिम में LED DRL और पोजिशनिंग लैंप, 16-इंच एलॉय व्हील, LED टेल लैंप, इलेक्ट्रिक सनरूफ, लेदर-रैपेड स्टीयरिंग व्हील और गियर नॉब, डुअल-ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हैंड्स-फ्री स्मार्ट के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप जैसे फीचर्स आएंगे, जबकि ट्रंक, 8-इंच एचडी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 8-स्पीकर इंफिनिटी प्रीमियम साउंड सिस्टम भी हो सकते हैं।

संबंधित खबरः नई Hyundai Venue बीएस6 1.5 डीजल इंजन के साथ लॉन्च, प्राइस 8.10 लाख

SX (O) ट्रिम में LED DRLs और पोजिशनिंग लैंप, लेदर अपहोल्स्ट्री, कलर डिस्प्ले के साथ इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इलेक्ट्रिक लम्बर सपोर्ट के साथ 10-वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, फ्रंट-सीट वेंटिलेशन सिस्टम, सेलेक्टेबल ड्राइव के साथ LED क्वाड प्रोजेक्टर हैडलैंप्स को अलग किया जाएगा और इसमें मोड, वायरलेस चार्जर जैसी कुछ और सुविधाएँ होगी।

सेफ्टी

2019 Hyundai Elantra Facelift Exteriors 151a

सेफ्टी फीचर्स में बेस ट्रिम खुद ही काफी लोड है और यह 6 एयरबैग, ईएससी, वीएसएम, एचएसी, ऑटोमैटिक हेडलैंप, हेडलैंप एस्कॉर्ट फंक्शन, टाइमर के साथ रियर डिफोगर, फ्रंट ऑटो डिफॉगर, रियर डिस्क ब्रेक के साथ स्टैंडर्ड है। रेंज-टॉपिंग ट्रिम में फ्रंट पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक टाइप शिफ्ट लॉक और टीपीएमएस शामिल हैं।

Hyundai Elantra facelift की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी