4 जून को हटेगा Jeep Compass के फेसलिफ्ट से पर्दा, टीजर जारी

27/05/2020 - 14:29 | ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

फिएट क्रिसलर मोटर्स (Fiat Chrysler Automobiles) ने भारत में करीब तीन साल पहले अपनी दमदार एसयूवी जीप कम्पॉस (Jeep Compass) को लॉन्च किया था। अब कंपनी इस कार के फेसलिफ्ट (New Jeep Compass facelift) वर्जन को लाने जा रही है, जिसका टीजर जारी किया है और 4 जून को इससे पर्दा हटेगा।

Gallery Exterior Iconic Style Reimagined Desktop J

रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी नई कम्पॉस (Jeep Compass facelift) को इस साल के अंत तक लॉन्च कर सकती है, लेकिन उससे पहले 4 जून को इसका का खुलासा किया जाएगा। कंपनी नई कार को कई कॉस्मेटिक अपग्रेड और अपडेटेड टेक्नोलाजी के साथ ग्राहकों के लिए पेश कर सकती है।

फीचर्स

New Jeep Compass Facelift 2021 Teaser 8c97 1

नई कम्पॉस को मिलने वाले इक्वीपमेंट की मानें तो इसमें एलईडी इल्लुमिनेशन यूनिट का इस्तेमाल किया जाएगा, जबकि मौजूदा कम्पास में बाई-नेक्सन हेडलाइट का इस्तेमाल हैलोजन डे-टाइम रनिंग लैंप को लिया जाएगा। कार में कई और बदलाव होने की पूरी संभावना है। फीचर्स में वेन्टिलेटेड सीट, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हेड-अप डिस्प्ले और प्रीमियम साउंड सिस्टम होगा।

संबंधित खबरः रिवाइज हुई Jeep Compass वैरिएंट लाइन-अप, कुछ बंद, कुछ की प्राइस बढ़ी

इसी तरह इंटीरियर में सबसे बड़ा बदलाव इसके इंफोटेनमेंट सिस्टम में होगा और इसे 12.3 इंच का बडा टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल सकता है। इसमें यूकनेक्ट 5 ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट भी होगा। इसके पहले फेसलिफ्ट को कई बार रोड टेस्ट के दौरान देखा गया है। कार के फ्रंट फेसिया, साइड प्रोफाइल और रियर प्रोफाइल को देखा जा सकता है।

पावर

Jeep Compass 003 1586257310

जीप कम्पॉस को पावर देने के लिए 2.0-लीटर मल्टीजेट डीजल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा, जो 6-स्पीड मैन्युअल और 9-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ हो सकता है। कंपनी एक नया 1.4-लीटर फायरफ्लाई पेट्रोल इंजन भी पेश कर सकती है। वर्तमान में इस एसयूवी की प्राइस 16.49-24.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। लिहाजा नए अवतार के साथ कार की प्राइस वृद्धि हो सकती है।

Fiat Chrysler Automobiles की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी