Maruti Suzuki : इस साल लॉन्च होंगी ये चार नई कार, जानें इनकी खासियत

27/05/2019 - 14:56 | ,  ,  ,  ,  ,  ,   | Suvasit

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki का भारतीय बाज़ार पर जबरदस्त दबदबा है। मारुति सुजुकी ने करीब 50 फीसदी भारतीय ऑटोमोबिल मार्केट पर कब्ज़ा कर रखा है। ग्राहकों को कंपनी की कारें बेहद पसंद आती हैं। हालांकि, 2019 में कंपनी के कारोबार में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है। अप्रैल 2019 में कंपनी की घरेलू बिक्री में करीब 19.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। लेकिन, अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए कंपनी लगातार काम कर रही है। इस साल कंपनी चार नई कार लॉन्च करने जा रही है। आइए, एक नज़र डालते हैं इन चार नई कारों और उनकी खूबियों पर।

Maruti Suzuki Ertiga - 6 सीटर

Maruti Suzuki Ertiga New
Maruti Suzuki Ertiga Sport को इसी साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है।

मारुति सुजुकी जल्द ही अपनी मशहूर एमपीवी Ertiga के 6-सीटर वर्जन को लॉन्च करने जा रही है। इस कार में कई फीचर्स भी दिए जाएंगे। इस कार को Maruti Suzuki Ertiga Sport के नाम से जाना जाएगा। इस कार को कंपनी की प्रीमियम डीलरशिप NEXA के ज़रिए बेचा जाएगा। इस कार के तीनों रो में कैप्टन सीट लगा होगा। इस एमपीवी में स्पोर्टी बॉडी किट, नए एलॉय इत्यादि लगाए जाएंगे। इसमें BS-VI 1.5-लीटर पेट्रोल और डीज़ल इंजन का ऑप्शन दिया जाएगा। साथ ही इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का भी ऑप्शन होगा।

अनुमानित कीमत - 11-13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

Maruti Suzuki Zen (Mini SUV)

Maruti Future S
मारुति फ्यूचर एस कॉन्सेप्ट

मारुति सुजुकी इसी साल एक मिनी एसयूवी को भी लॉन्च करने वाली है। इस मिनी एसयूवी को Future S कॉन्सेप्ट मॉडल की तर्ज पर तैयार किया जाएगा। Future S को 2018 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था। इस मिनी एसयूवी को कंपनी Maruti Suzuki Zen नाम दे सकती है। इस कार का सीधा मुकाबला Renault Kwid, Mahindra KUV100 NXT और जल्द लॉन्च होने वाली Tata H2X से होगा। मारुति ज़ेन को HEARTECT प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा। इसी प्लेटफॉर्म पर नई मारुति सुजुकी वैगन आर को भी तैयार किया जाता है। इस मिनी एसयूवी में 1.0-लीटर K-Series पेट्रोल इंजन के अलावा 1.2-लीटर K-Series पेट्रोल इंजन का ऑप्शन होगा। साथ ही इसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और एएमटी यूनिट से भी लैस किया जाएगा।

अनुमानित कीमत - 5-7 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

Maruti Suzuki WagonR - 7-सीटर

Maruti Suzuki Wagon R
मारुति सुजुकी वैगन आर को भारत में काफी पसंद किया जाता है।

Maruti Suzuki WagonR के 7-सीटर वर्जन को भी इसी साल लॉन्च किया जाएगा। इस मॉडल को भी NEXA के ज़रिए बेचा जाएगा। इस कार की टक्कर Datsun Go+ और जल्द लॉन्च होने वाली Renault Triber से होगा। इस कार में 1.2-लीटर K-Series पेट्रोल इंजन लगाया जाएगा जो 83 बीएचपी का पावर और 115Nm का टॉर्क देगा। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी यूनिट से लैस किया जाएगा।

अनुमानित कीमत - 5 -7 लाख रुपये

Maruti Suzuki Vitara Brezza PetrolMaruti Suzuki Vitara Brezza

इसी साल कंपनी अपनी बेस्ट सेलिंग एसयूवी Maruti Suzuki Vitara Brezza के पेट्रोल अवतार को भी बाज़ार में उतारेगी। अभी तक ये एसयूवी सिर्फ डीज़ल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। इस एसयूवी में 1.2-लीटर डुअल जेट पेट्रोल इंजन लगाया जाएगा जिसे माइल्ड-हाइब्रिड SHVS टेक्नोलॉजी से लैस किया जाएगा। ये इंजन 90 बीएचपी का पावर और 120Nm का टॉर्क देगा। इस एसयूवी के साथ भी मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन होगा।

अनुमानित कीमत - 8 - 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

maruti suzuki की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें