Royal Enfield मोटरसाइकिल के नए वेरिएंट्स जल्द होंगे लॉन्च

02/08/2019 - 11:29 | ,  ,  ,   | Suvasit

Royal Enfield जल्द ही नए मोटरसाइकिल वेरिएंट्स को भारतीय बाज़ार में लॉन्च करेगी। चेन्नई की इस कंपनी ने बीते कुछ महीनों में बिक्री में गिरावट दर्ज की है। ऐसे में कंपनी को उम्मीद है कि नए वेरिएंट्स के लॉन्च होने से बिक्री में सुधार हो सकता है।

Royal Enfield के नए सीईओ विनोद दसारी ने इस बात की आधिकारिक पुष्टि की है कि नए वेरिएंट्स बिक्री को बढ़ा सकते हैं और ग्राहकों को कई नए ऑप्शन भी मिलेंगे। इस बात से इस खबर पर भी मुहर लग रही है कि कंपनी जल्द ही Royal Enfield Bullet के सस्ते वर्जन को भी बाज़ार में उतार सकती है। इसके अलावा मोटरसाइकिल रेंज को नए कलर ऑप्शन में भी उतारा जा सकता है।

Royal Enfield Bullet

इंश्योरेंस कॉस्ट के बढ़ जाने की वजह से भारतीय टू-व्हीलर बाज़ार में इन दिनों मंदी देखी जा रही है। वित्त वर्ष 2019-20 के पहले क्वार्टर में Royal Enfield की बिक्री में (घरेलू और एक्सपोर्ट) करीब 19 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, घरेलू बिक्री की बात करें तो तो उसमें 22 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। जुलाई 2019 में कंपनी ने कुल 49,182 यूनिट्स की बिक्री की है जबकि पिछले साल जुलाई में ये आंकड़ा 67,001 यूनिट था।

पढ़ें : Royal Enfield की ये 5 बाइक्स जल्द होंगी लॉन्च, जानें खूबियां

जल्द लॉन्च होगी Royal Enfield Bullet 350

Royal Enfield जल्द ही अपने सभी प्रोडक्ट लाइन-अप को BS-VI इंजन से अपग्रेड करने वाली है। कंपनी जल्द ही Royal Enfield Bullet 350 को भी लॉन्च करेगी। इस बाइक में BS-IV 346 सीसी, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन लगा होगा। इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया जाएगा। ये इंजन 20 PS का अधिकतम पावर और 20Nm का अधिकतम टॉर्क देगा। बाइक में कन्वेंशनल 35 mm टेलिस्कोपिक फोर्क अपफ्रंट और रियर ट्विन शॉक अब्जॉर्बर लगाया जाएगा।Royal Enfield Kx Concept

कस्टमर एक्सपीरिएंस को बेहतर बना कर कंपनी लगातार बिक्री में सुधार की कोशिशों में लगी है। कंपनी ने छोटे शहरों और ग्रामीण इलाकों में पहुंच बढ़ाने के लिए नई योजनाओं पर भी काम कर रही हैं।

Royal Enfield की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी