Skoda Octavia Onyx का फेसलिफ्ट एडिशन लॉन्च, प्राइस INR 19.99 लाख

11/10/2019 - 11:38 | ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

स्कोडा इंडिया ने भारत में अपनी Skoda Octavia Onyx के फेसलिफ्ट एडिशन को लॉन्च कर दिया है, जिसके 1.8 TSI (DSG)  वेरिएंट की शो-रूम प्राइस INR 19,99,599 है, जबकि हाई स्पेक 2.0 TDI (DSG) की प्राइस INR 21,99,599 तय की गई है। लॉन्च हुई नई सेडान कैंडी व्हाइट, रेस ब्लू (न्यू) और कोरिडा रेड (न्यू) के तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

Skoda Octavia Onyx Front 078a

Skoda Octavia Onyx के स्टाइल की बात करें तो इसका ऑल ब्लैक डिजाइन एलिमेंट इसे सबसे अलग खड़ा करती है। यह अपने स्टैंडर्ड एडिशन की तुलना में फ्रंट और रियर दोनों तरफ बहुत अलग है। कार को 16-इंच के ब्लैक ग्लॉस अलॉय व्हील्स के साथ लैस किया गया है।

फीचर स्पेसिफिकेशन

अन्य फीचर में ब्लैक ओआरवीएम और ब्लैक डेकोरेटिव डोर फोइल्स, दोनों तरफ है, जबकि रियर में ब्लैक स्पॉइलर और ब्लैक डेकोरेटिव डूर फोइल है। नए व्हीकल के इंटीरियर में भी कुछ अपडेट दिखाई पड़े रहे हैं, जिसमें सबसे पहले तो पूरे केबिन का कलर ब्लैक है।

यह भी पढ़ेः फिर नज़र आई Skoda Octavia की नई जेनरेशन, 11 नवंबर को होगा डेब्यू

यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए, नई Skoda Octavia Onyx में 8 इंच की टचस्क्रीन सेंट्रल इंफोटेनमेंट सिस्टम (मिररलिंक, एप्पल कारप्ले, और एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट के साथ), ड्यूल-ज़ोन क्लाइमेट एयर कंडीशनिंग सिस्टम लगाई गई है। इसके अलावा कई इलेक्ट्रॉनिक इक्वीपमेंट और फीचर जोड़े गए हैं।

पावर और सेफ्टी

2018 Skoda Octavia Autocar Performance Show Images

Skoda Octavia Onyx के पावर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह दो इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है, जिसमें 1.8L TSI पेट्रोल (180 PS / 250 Nm) और 2.0L TDI डीजल (143 PS / 320 Nm) है। कार का कोई 6-स्पीड MT ऑप्शन नहीं है। 1.8L TSI और 2.0L TDI टर्बोचार्ज्ड इंजन क्रमशः 7-स्पीड DCT और 6-स्पीड DCT से जुड़े हैं। कंपनी का दावा है कि नई कार का माइलेज क्रमशः 15.1 किमी/लीटर और 19.5 किमी/लीटर है।

यह भी पढ़ेः 2020 Skoda Octavia फ्रैंकफर्ट मोटर शो में करेगी डेब्यू, जानें इसकी खासियत

सेफ्टी किट में छह एयरबैग, ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम), ESC (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल), EBD (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन), MBA (मैकेनिकल ब्रेक असिस्ट), MKB (मल्टी कोलिजन ब्रेक, HBA) जैसे फीचर्स के साथ-साथ हाइड्रोलिक ब्रेक असिस्ट), एएसआर (एंटी स्लिप रेगुलेशन), और ईडीएल (इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक) शामिल हैं।

Skoda Octavia की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी