Tata Tiago फेसलिफ्ट फिर हुई स्पॉट, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल से होगी लैस

03/08/2019 - 11:03 | ,  ,  ,   | Suvasit

Tata Tiago को सबसे पहले अप्रैल 2016 में लॉन्च किया गया था। जल्द ही इस कार के फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च किया जाएगा। कार के फेसलिफ्ट मॉडल की कई स्पाई तस्वीरें इंटरनेट पर देखी गई थीं। अब ये कार एक फिर स्पॉट हुई है। खबर है कि फेसलिफ्ट मॉडल में फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल लगाया जाएगा।

2020 Tata Tiago Spy

इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साइड में फ्यूल लेवल इंडिकेटर और आरपीएम मीटर भी लगा होगा। ये फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल करेंट स्पीड, ODO मीटर रीडिंग, मोड इंफो (सिटी/इको) और कई जानकारी देगा।

Tata Tiago के फेसलिफ्ट मॉडल में फ्रेश ट्रिम और नई अपहोल्सट्री भी लगाई जाएगी। सेफ्टी के लिए कार में ड्राइवर एयरबैग, स्पीड अलर्ट, सिस्टम, रिवर्स पार्किंग सेंसर, ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर सीट बेल्ट रिमाइंडर, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम और स्पीड वार्निंग सिस्टम जैसे स्टैंडर्ड फीचर से लैस होगी।

कार के फ्रंट फेसिया में भी बदलाव देखने को मिलेगा। ये पहले की तुलना में ज्यादा शार्प और आक्रामक होगा। इसके अलावा नया फ्रंट बंपर और नया एलॉय व्हील भी लगा होगा। कार में एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट भी लगाया जाएगा।Tata Tiago 1

इंजन स्पेसिफिकेशन

Tata Tiago के फेसलिफ्ट मॉडल में BS-VI 1.2-लीटर Revotron नैचुरली एस्पिरेटेड, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन लगा होगा। ये इंजन 86 PS का अधिकतम पावर और 114Nm का टॉर्क देता है। इसके अलावा कार के साथ BS-IV 1.05-लीटर Revotorq टर्बोचार्ज्ड, 3-सिलिंडर डीज़ल इंजन लगा होगा। ये इंजन 71 PS का अधिकतम पावर और 140Nm का टॉर्क देगा। कार के डीज़ल मॉडल की बिक्री 2020 में बंद कर दी जाएगी।

[फोटो सोर्स: Facebook]

Tata Tiago की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी