Volkswagen ने जारी किया VW Tiguan (फेसलिफ्ट) का पहला टीजर

17/04/2020 - 12:56 | ,  ,  ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

फॉक्सवैगन (Volkswagen) ने नई टिगुआन (VW Tiguan) के फेसलिफ्ट अवतार का पहला टीज़र जारी किया है। ये आगामी कॉम्पैक्ट एसयूवी एमके 8 गोल्फ (Mk8 Golf) के डिज़ाइन से प्रेरित है और एलईडी मैट्रिक्स हेडलैंप के साथ लैस होगी। आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब ये एसयूवी सामने आई है। इसके पहले भी इसे कई बार देखा जा चुका है।

New Vw Tiguan Facelift 2021 Teaser 933b

कार के डिजाइन की बात करें तो नई VW टिगुआन में संभवतः VW T-Roc की याद दिलाने वाला नया कॉम्पैक्ट लोगो रेडिएटर ग्रिल होगा, जिसमें ब्रांड का नए डिजाइन वाला लोगो, VW Golf Mk8- स्टाइल का LED मैट्रिक्स हेडलैंप और ट्रेंप्यूलर साइड एयर इनलेट्स के साथ रिवील बम्पर है।

फीचर्स

2017 Vw Tiguan Tire Pressure First Drive Review

स्पाई शॉट में फ्रंट बम्पर का डिज़ाइन दिखा था और ये शायद आर-लाइन ट्रिम था, जबकि रियर में हैटेलगेट के सेंटर पर ब्लॉक लेटरिंग में ट्विस्टेड टेल लैंप्स, रिवाइज्ड बम्पर और मॉडल की उम्मीद की जा सकती है। इसी तरह इंटारियर में VW टिगुआन को फॉक्सवैगन ग्रूप का MIB 3 इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलना चाहिए।

संबंधित खबरः 2020 VW Tiguan (फेसलिफ्ट) लीक, क्या Allspace के बाद आ रही है भारत?

उपर्युक्त फीचर्स मॉड्यूलर इन्फोटेनमेंट-बाउकास्टेन (MIB3) इंफोटेनमेंट सिस्टम का तीसरी जेनरेशन है जो स्थायी रूप से ऑनलाइन रहेगा। MIB3 में नया हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर यानि डिजिटल कॉकपिट के साथ डिजिटली लिंक्ड यूनिट होना चाहिए। फॉक्सवैगन ने इस कार की घोषणा करते हुए प्लग-इन हाइब्रिड वेरिएंट की भी पुष्टि की है, जो संभवतः जीटीई के साथ आएगा।

पावर स्पेसिफिकेशन

2017 Vw Tiguan Slope Climb First Drive Review

उम्मीद है कि कंपनी 2.0-लीटर TDI Evo डीजल इंजन को मिड-साइकिल रिफ्रेश के साथ Mk2 टिगुआन में भी पेश करेगी और यह इंजन दो एडिशन में होना चाहिए, जिसमें पहला 150 PS / 340 Nm (6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ) और 150 PS / 360 Nm (7-स्पीड DSG डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ) होना चाहिए।

VW Tiguan की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी