न्यू जेनरेशन Hyundai Creta ब्राजील में Hyundai Santa Fe से होगी इन्स्पायर?

02/01/2020 - 10:30 | | Deepak Pandey

ब्राज़ील निर्मित दूसरे जेनरेशन की Hyundai Creta को दूसरे-जेनरेशन हुंडई ix25 से अलग डिज़ाइन के लिए जाना जाता है। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि यह नई एसयूवी चौथे-जनरेशन की Hyundai Santa Fe की तरह है।

Brazilian Spec 2021 Hyundai Creta Rendering C71f

आपको बता दें कि इंटरनेशनल लेवल पर प्रोड्यूज हुई पहले जेनरेशन की Hyundai Creta पहले-जनरेशन की हुंडई ix25 की तरह थी। Hyundai Palisade फ्लैगशिप मॉडल से प्रेरित दूसरे-जेनरेशन Hyundai ix25 का डिजाइन, भारत और ब्राजील जैसे बाजारों के लिए हैरान करने वाला है।

कंपनी की योजना

Brazilian Spec 2021 Hyundai Creta Illustration Ec5

हुंडई की भारतीय सहायक कंपनी ने लगभग समान डिजाइन के साथ आगे बढ़ने का फैसला किया है, लेकिन इसकी ब्राजील की सहायक कंपनी काफी अलग है। हुंडई की ब्राज़ीलियाई ब्रांड की भविष्य की योजनाओं के अनुसार इस वर्ष की दूसरी तिमाही में एक नया रूप मिलना तय है। इंटरनल रूप से फेसलिफ्टेड Hyundai Santa Fe का कोडनेम ‘Hyundai TM PE’ है।

यह भी पढ़ेः मीडिया के लिए जारी हुई 2020 Hyundai ix25 (2020 Hyundai Creta) की पहली तस्वीर

इंडियन स्पेक दूसरे-जेनरेशन की Hyundai Creta एकमात्र अंतर हमने दूसरे-जनरेशन की हुंडई ix25 से देखा है, वह रेडिएटर विंडो है। नई Hyundai Creta की शुरुआत संभवत: ऑटो एक्सपो 2020 में होगी। बाद में मार्च के बाद इसकी बिक्री की शुरू होने की उम्मीद है। ब्राजील-स्पेक हुंडई क्रेटा अपने अलग बाहरी डिजाइन के साथ इस साल के अंत तक सामने नहीं आएगी।

पावर स्पेसिफिकेशन

2020 Hyundai Ix25 2020 Hyundai Creta Front Three Q

Hyundai ने हाल ही में क्रेता के E+ और EX वेरियंट्स को 1.6 लीटर U2 CRDi डीजल इंजन के साथ पेश किया था। अभी तक 1.6 लीटर डीजन इंजन केवल S AT और इससे ऊपर के वेरियंट में उपलब्ध था। हालांकि, अब एंट्री लेवल मॉडल्स (E+ और EX) में 1.6 लीटर डीजल इंजन आ गया है, जो कि 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ S ट्रिम में ऑटोमैटिक ऑप्शन नहीं मिलेगा यह केवल 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 1.4 लीटर डीजल के साथ होगी।

यह भी पढ़ेः चेन्नई में दूसरे जेनरेशन की Hyundai Creta टेस्टिंग के दौरान आई नज़र

भारत में इस कार का सीधा मुकाबला Kia Seltos,MG Hector,Tata Harrier और Mahindra XUV500 जैसी पावरफुल और लोकप्रिय कारों के साथ होगा। संभवना है कि नई क्रेता को फरवरी में आयोजित होने जा रहे ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया जाएगा, जिसकी प्राइस 10 लाख रुपये है।

फीचर स्टोरी