नेक्स्ट-जेनेरेशन Royal Enfield Classic की स्पाई तस्वीर लीक

22/07/2019 - 15:29 | ,  ,   | Suvasit

नेक्स्ट-जेनेरेशन Royal Enfield Classic लॉन्च के लिए तैयार है। फिलहाल, इसकी टेस्टिंग चल रही है। इसी दौरान Royal Enfield Classic की तस्वीर स्पाई कैमरे में कैद हुई है। 2020 Royal Enfield Classic BS-VI इंजन से लैस होगी। जल्द ही इस बाइक का प्रोडक्शन शुरू कर दिया जाएगा।

इस बाइक में कई बदलाव किए गए हैं। बाइक की साइड पैनल पर क्लासिक की ब्रांडिंग की गई है। टेस्ट के लिए इस्तेमाल की जा रही बाइक ढकी हुई नहीं थी इसलिए बाइक से जुड़ी कई जानकारी सामने आई है।Royal Enfield Classic Spy

इंजन स्पेसिफिकेशन

Royal Enfield Classic 350 और Classic 500 में सबसे बड़ा बदलाव इंजन में होने वाला है। अब इन दोनों बाइक्स में BS-VI इंजन लगा होगा। कार्ब्युरेटेड फ्यूल सप्लाई सिस्टम की जगह बाइक को फ्यूल इंजेक्टेड सिस्टम से लैस किया जाएगा। Royal Enfield Classic 350 के मौजूदा मॉडल में 346 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड, इंजन लगा है जो 19.8 बीएचपी का पावर और 28Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है।

पढ़ें : Royal Enfield की ये 5 बाइक्स जल्द होंगी लॉन्च, जानें खूबियां

हालांकि, नए इंजन के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिल पाई है। बाइक के नए मॉडल की कुछ स्पाई तस्वीरें इंटरनेट पर देखी गई हैं। इन स्पाई तस्वीरों के मुताबिक दोनों ही बाइक्स के फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक लगाया गया है।टेल लैंप को भी रिडिजाइन किया गया है। बाइक की सीट्स में भी बदलाव किए गए हैं।

Royal Enfield Classic Spy 2

2020 Enfield Classic 500 के इंजन में भी बदलाव देखने को मिलेगा। इस बाइक के मौजूदा मॉडल में 499 सीसी, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन लगा है जो 27.2 बीएचपी का पावर और 41.3Nm का टॉर्क देता है।

Royal Enfield एक ऐसा मोटरसाइकिल ब्रांड है जिसका इतिहास 100 साल से ज्यादा पुराना है। ये ब्रांड ना सिर्फ भारत में बल्कि ग्लोबल मार्केट में भी काफी मशहूर हो चुका है। इस ब्रांड की शुरुआत साल 1891 में हुई थी। शुरुआत में ये कंपनी साइकिल बनाती थी। लेकिन, देखते ही देखते ये मशहूर मोटरसाइकिल ब्रांड बन गई।

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी