स्कोडा अपनी लोकप्रिय सेडान Skoda Octavia की टेस्टिंग कर रही है और इस बार यह पूरी तरह से नजर आई है। एक रिपोर्ट के हवाले से कंपनी ने इंडिया बाउंड Skoda Octavia की भारत में लॉन्चिंग डेट की पूष्टि की है। इस कार का डेब्यू 11 नवम्बर 2019 को भारत में होगा।
बता दें कि Skoda Octavia अपने सेगमेंट में अब सबसे बड़ी मॉडल भी है और अब इसके चौथे जेनरेशन की लॉन्चिंग होने वाली है। ऐसे में उम्मीद है कि इसका आकार पिछले आकार की तुलना में थोड़ा कम होगा।
डिजाइन
उम्मीद है यह कार अभी भी किसी कूप सिल्हूट के बिना पर्याप्त रूप से सेडान की तरह दिखेगी। हालांकि हम लाइट और बंपर डिजाइन में पर्याप्त अपडेट होने की उम्मीद कर सकते हैं।
यह भी पढ़ेः Skoda Kodiaq Scout भारत में हुई लॉन्च, प्राइस INR 34 लाख
इंटीरियर में किसी आल न्यू मॉडल की तरह ही ऐसे डिजाइन और बड़े फीचर होने होने चाहिए जो इसे ज्यादा अपमार्केट लुक दे। मॉड्यूलर इंफोटेनमेंट मैट्रिक्स (MIB3) की तीसरे जेनरेशन से लिया गया है, जो 9.2-इंच की स्क्रीन है।
पावर
नई Skoda Octavia स्कोडा संभावित रूप से 1.0-लीटर TSI पेट्रोल, 1.5-लीटर TSI पेट्रोल, 1.6-लीटर TDI डीजल और 2.0-लीटर TDI डीजल इंजन के साथ ऑल-न्यू पेशकश होगी। 1.5-लीटर TSI पेट्रोल इंजन 48-वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ हो सकता है।
यह भी पढ़ेः Skoda Rapid Rider ने दी बाज़ार में दस्तक, कीमत 6.99 लाख रुपये
इसके अलावा कंपनी ने प्लग-इन हाइब्रिड वेरिएंट की भी पुष्टि की है जिसे जून 2020 में लाया जा सकता है। साथ ही कंपनी साल 2020 के दिल्ली ऑटो एक्सपो में भी अपने कई मॉडलों को पेश कर सकती है।
[Image Source: cochespias.net]