250-300cc रेंज में Aprilia प्रोडक्ट को भारत में पेश करेगी Piaggio?

31/12/2019 - 13:11 | ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

ऑटोमोबाइल निर्माताओं की सूची में कई कंपनियां भारतीय बाजार के मिडिलवेट मोटरसाइकिल स्पेस में एंट्री करने की इच्छुक हैं। इसी कड़ी में इटेलियन ब्रांड Piaggio भी अपनी योजना बना रही है। रिपोर्ट के मुताबिक यह टू-व्हीलर ब्रांड 250-300 सीसी सेगमेंट में नए प्रोडक्ट को पेश योजना बना रहा है।

Aprilia Gpr 250 Front Three Quarters Profile 9e64

रिपोर्ट के मुतबिक Piaggio भारतीय बाजार में 250 सीसी मोटरसाइकिल पेश करने की अपनी योजना को मूर्तरूप देना चाहती है। देखा जाए तो यह स्वाभाविक भी है, अप्रैलिया जैसा एक ब्रांड, जो रेसिंग प्रतियोगिताओं में जीतने के लिए दुनिया भर में जाना जाता है। अब हम इस रेंज (250-300cc) में हम ज्यादा देख देख सकते हैं।

रॉयल एनफील्ड का बोलबाला

Aprilia Rs 150 Front Right Quarter At 2018 Auto Ex

वैसे तो 250-350 सीसी का सेगमेंट रॉयल एनफील्ड ती बोलबाला है। यह चेन्नई का टू-व्हीलर ब्रांड इस सेगमेंट में लगभग 99% बाजार हिस्सेदारी रखता है। पिछले वित्तीय वर्ष में घरेलू बाजार में बेची गई 250-350cc सेगमेंट की 773,855 मोटरसाइकिलों में से 764,012 रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिलें थीं।

ऐसे में Piaggio का प्लान हैरान कर सकता है, लेकिन यह सुखद है। हालांकि आगामी मॉडल की अन् जानकारियां भी नहीं मिल पाई है, लेकिन यह अप्रैलिया आरएस / ट्यूनो-ब्रांडेड प्रोडक्ट हों, तो आश्चर्य नहीं है, क्योंकि इन मोटरसाइकिलों में सबसे अधिक संभावना होगी।

फीचर और इक्वीपमेंट

Aprilia Storm 125
Aprilia Storm 125

इन बाइक्स के प्रीमियम हार्डवेयर दोनों व्हील पर डिस्क ब्रेक के साथ होंगे, जबकि सेटअप ड्यूल चैनल ABS से लैस होंगे। बाइक के फीचर में एलईडी हेडलाइट्स और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल शामिल होना चाहिए। KTM 390 एडवेंचर के लॉन्च के साथ सेगमेंट में नए बेंचमार्क सेट करेगा जो कि क्विक-शिफ्टर, ट्रैक्शन कंट्रोल और ABS जैसे फीचर्स - दोनों में लीन-सेंसिटिव फंक्शन्स की सुविधा होगी।

इसी तरह के फीचर 390 ड्यूक और RC390 में भी है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि स्पेक केटीएम के बराबर होंगे और प्राइस कम होगी। अन्य रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Piaggio ऑटो एक्सपो 2020 में दो नए प्रोडक्ट को पेश करने की तैयारी कर रही है।

ऐसे में हम हम नए 250-300 सीसी व्हीकल के मोटरिंग इवेंट में देखने की उम्मीद कर सकते हैं। कंपनी की अन्य अपडेट में पिआगियो इंडिया BS-VI नार्म्स वेस्पा और अप्रिलिया रेंज के स्कूटर लॉन्च करने की घोषणा की है।

*तस्वीरें केवल प्रजेंटेशन के लिए हैं।

Aprilia की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी