Revolt RV 400 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की बुकिंग शुरू

25/06/2019 - 16:54 | ,  ,   | Suvasit

Revolt RV 400 को 18 जून को भारत में पेश किया गया था। अब इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस ये भारतीय मार्केट की पहली इलेक्ट्रिक बाइक है। इस इलेक्ट्रिक बाइक को कंपनी की वेबसाइट और ऑफिशियल ऑनलाइन पार्टनर अमेज़न इंडिया के ज़रिए बुक किया जा सकता है।

Revolt Rv400 Left Quarter

इस बीच खबर आई है कि Revolt RV 400 को 22 जुलाई को भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत का ऐलान भी उसी दिन किया जाएगा। अनुमान के मुताबिक दिल्ली में इस बाइक की ऑन-रोड कीमत 1 लाख रुपये के आसपास होगी। भारत सरकार के नए फैसले के मुताबिक जल्द ही इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के रजिस्टेशन फी को खत्म कर दिया जाएगा।

स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

Revolt RV 400 दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी। जिनमें एक डुअल-टोन फिनिश रेड एंड ब्लैक और एक ब्लैक पेंट ऑप्शन शामिल है। बाइक में प्रोजेक्टर स्टाइल हेडलाइट, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट और एलईडी ब्लिंकर्स लगाए गए हैं। इसके अलावा बॉडी कलर्ड हेडलाइट मास्क और फ्रंट फेंडर की वजह से इसमें एक प्रीमियम फील देने की कोशिश की गई है। बाइक की फेयरिंग पर Revolt की 3डी ब्रांडिंग नज़र आती है। फेयरिंग को फिन-स्टाइल डिजाइन दिया गया है। इसके अलावा बाइक के साथ रिमूवेबल बैटरी पैक भी दिया जा रहा है। बाइक पर दो एडल्ट को आराम से बैठाया जा सकता है। Revolt RV 400 में स्प्लिट स्टाइल एलईडी टेल लैंप, एलईडी ब्लिंकर्स, नंबर प्लेट एल्युमिनेटर और रिफ्लेक्टर भी लगाया गया है।

Revolt Rv400 Front

फुल एलईडी लाइटिंग के साथ साथ बाइक में प्रीमियम हार्डवेयर का भी इस्तेमाल किया गया है। बाइक में रियर मोनोशॉक सस्पेंशन, और अप-साइड डाउन फ्रंट टेलिस्कोपिक फोर्क लगा है। साथ ही बाइक को फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक के साथ डिजिटल डिस्प्ले से भी लैस किया गया है।

Revolt RV 400 में लगा इलेक्ट्रिक मोटर बाइक की 85 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड देता है। एक बार फुल चार्ज करने पर ये बाइक 156 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। इसके बाद बैटरी को रिचार्ज या रिप्लेस करना होगा। ग्राहक फुली-चार्ज बैटरी घर बैठे भी ऑर्डर देकर पा सकते हैं।Revolt Rv400

इस बाइक को स्मार्टफोन ऐप के ज़रिए भी कंट्रोल किया जा सकता है। इसके अलावा इसी ऐप में कई और फंक्शन भी दिए गए हैं। इस ऐप के ज़रिए बाइक के मोटर को भी स्टार्ट किया जा सकता है। Revolt RV 400 में लगा इस ऐप में बैटरी पर्सेंटेज, रेंज, राइडिंग मोड, लोकेट माय मोटरसाइकिल, एक्सेस ट्रिप हिस्ट्री, डिस्कवर बैटरी स्वैप लोकेशन और ऑर्डर ए बैटरी एट होम जैसी सुविधाएं दी गई हैं।

Electric Bike की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी