Hero Motocorp ने बढ़ाई बीएस6 Maestro Edge 125 की प्राइस

09/05/2020 - 10:46 | ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

देश की सबसे बड़ी टूव्हीलर निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने  अपनी लोकप्रिय बाइक हीरो स्पेलेंडर प्लस (Hero Splendor Plus) और हीरो पैशन प्रो (Hero Passion Pro) बीएस6 वर्जन की प्राइस में 750 रूपए की मामूली वृद्धि के साथ अपने स्कूटर हीरो मेस्ट्रो एज 125 (Hero Maestro Edge 125) बीएस6 की प्राइस में भी 1,300 रूपए की मामूली वृद्धि की है।

Bs6 Hero Maestro Edge 125 Front Three Quarter Rt 4

Hero Maestro Edge 125 कंपनी के लाइन-अप में सबसे अच्छे दिखने वाले स्कूटरों में से एक है और हीरो मोटोकॉर्प ने इस 125cc स्कूटर के बीएस6 एडिशन को फरवरी में 67,950 रूपए की प्राइस पर ड्रम ब्रेक और डिस्क ब्रेक के दो वेरिएंट में लॉन्च किया था। इस तरह 1300 रूपए की वृद्धि के साथ ड्म ब्रेक वेरिएट की प्राइस 67,950 रूपए से बढ़कर 69,250 रूपए हो गई है, जबकि डिस्क ब्रेक वेरिएंट को 70,150 रूपए की बजाय अब  71,450 रूपए पर रिटेल किया जाएगा।

फीचर्स

Bs6 Hero Maestro Edge 125 Seat 15cc

हीरो मेस्ट्रो एज 125 (Hero Maestro Edge 125) के फीचर्स की बात करें तो इसमें एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है जिसमें साइड स्टैंड इंडिकेटर भी है। कंपनी ने प्राइस में वृद्धि के अलावा और कोई बदलाव नहीं किया है और नए उत्सर्जन मानदंडो का भी पालन करती है। अपग्रेड होने के बाद स्कूटर की परफार्मेंस में भी काफी सुधार हुआ है।

संबंधित खबरः हीरो मोटोकॉर्प ने Hero Splendor Plus के साथ दो और बीएस6 प्रोडक्ट किए लॉन्च

कलर ऑप्शन की बात करें तो हीरो मोटोकॉर्प ने Maestro Edge 125 के 7 कलर ऑप्शन में पेश किया है, जिसमें प्रिज़मैटिक पर्पल, मैटे ब्राउन, मैट टेक्नो ब्लू, मैट वर्नियर ग्रे, मैट रेड, पर्ल फैडलेस व्हाइट और पैंथर ब्लैक शामिल हैं। नीचे आप स्कूटर के कुछ और फीचर्स देख सकते हैः

  • एक्सटर्नल फ्यूल फिल्टर कैप
  • मोबाइल चार्जिंग पॉइंट और लाइट के साथ अंडर सीट स्टोरेज
  • ट्यूबलेस टायर
  • साइड स्टैंड इंडिकेटर के साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
  • अट्रैक्टिव एलईडी पोजिशन लैंप
  • सिग्नेचर टेललैंप
  • ड्यूल बनावट वाली सीट
  • हीरो मोटोकॉर्प की i3s टेक्नोलॉजी
  • इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

स्पेसिफिकेशन

Bs6 Hero Maestro Edge 125 Taillamp Cd6b

हीरो मेस्ट्रो एज 125 (Hero Maestro Edge 125) में 124.6cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है। यह प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन है और सख्त उत्सर्जन मानकों का पालन करता है। यह मिल 7,000rpm पर 9bhp की मैक्सिमम पावर और 5,500rpm पर 10.4nm का पीक टॉर्क पैदा जेनरेट करने में सक्षम है। कंपंनी अपे बीएस4 स्टॉक को खत्म करने के लिए 10 हजार तक की भारी छूट भी दे रही है।

Hero MotoCorp की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी