बीएस6 Royal Enfield Classic 350 और Bullet 350 की बढ़ी प्राइस

16/05/2020 - 14:38 | ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 (Royal Enfield Classic 350) और रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 (Royal Enfield Bullet 350) के बीएस6 एडिशन की प्राइस को बढ़ा दिया है। जहां बीएस6 कंप्लेंट क्लासिक 350 की प्राइस में 2,755 रूपए की वृद्धि हुई है वहीं बुलेट 350 की प्राइस में भी इतनी ही वृद्धि हुई है।

Bs Vi Royal Enfield Classic 350 Stealth Black 62b5

इन बाइक की प्राइस में वृद्धि के अलावा कोई अन्य बदलाव नहीं हुआ जबकि इंजन को बीएस6 अपग्रेड किया गया है। बीएस6 क्लासिक 350 और रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 के अलावा रॉयल एनफील्ड ने बीएस6 रॉयल एनफील्ड हिमालयन की प्राइस में भी वृद्धि हुई है।

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350

Royal Enfield Classic 350 Single Channel Abs Front

हम रॉयल एनफील्ड क्लासिक350 की बात करें तो यह रॉयल एनफील्ड की पहली मोटरसाइकिल थी जिसे बीएस 6 में अपग्रेड किया गया था। चेस्टनट रेड, ऐश, मर्करी सिल्वर और रेडडिच रेड के चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध इस बाइक के सिंगल-चैनल एबीएस की लागत अब तक 1.57 लाख रुपये थी, लेकिन अब यह 1,59,851 लाख रूपए हो गई है।

संबंधित खबरः Royal Enfield ने लॉन्च की Bullet 350 बीएस6, प्राइस और फीचर 

इसी तरह बाइक के ड्यूल दोहरे चैनल ABS की शुरुआती प्राइस 1,81,727 थी जो कि अब 1,84,482 रूपए हो गई है। ये बाइक क्रोम ब्लैक, क्लासिक ब्लैक, स्टील्थ ब्लैक, स्टॉर्म्रिडर सैंड, एयरबोर्न ब्लू और गनमेटल ग्रे के छः कलर ऑप्शन में उपलब्ध है और इनमें से, स्टील्थ ब्लैक और गनमेटल ग्रे कलर वेरिएंट में ट्यूबलेस टायर्स के साथ लगे एलॉय व्हील हैं।

रॉयल एनफील्ड बुलेट 350

Royal Enfield Bullet 350 Bs6 Right Side 79c1

इसी तरह बुलेट 350 बीएस6 प्राइस में हाइक के साथ भी इस सेगमेंट में भारत की अभी तक की सबसे सस्ती रॉयल एनफील्ड बाइक है। यह बाइक स्टैंडर्ड और ईएस (इलेक्ट्रिक स्टार्ट) के दो वेरिएंट है जिसमें स्टैंडर्ड वेरिएंट ब्लैक, फॉरेस्ट ग्रीन, बुलेट सिल्वर और ओनेक्स ब्लैक 4 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। लॉन्च के समय इसकी प्राइस 1,21,583  और 1,27,750 रूपए से शुरू थी लेकिन  अब 1,30,505 रूपए है।

संबंधित खबरः Royal Enfield की नई बाइक की बुकिंग पर 10 हजार की छूट

दूसरी ओर बुलेट 350 ईएस जेट ब्लैक, रीगल रेड और रॉयल ब्लू के तीन कलर ऑप्शन में 1,37,194 रूपए के साथ उपलब्ध थी, जो कि अब 1,39,949 रूपए हो गई है। रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 क्रोम मास्क के साथ गोल हेडलाइट, हेडलैंप के दोनों तरफ टिनी फॉग लैंप्स, क्रोम निकास, क्लासिक रियरव्यू मिरर और एकल-चैनल ABS जैसे फीचर्स मौजूद हैं।

पावर स्पेसिफिकेशन

New Royal Enfield Bullet 350 Es Fuel Tank Logo 95f

क्लासिक 350 में जहां 346cc के सिंगल-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है और ये 5 स्पीड गिय़रबॉक्स के साथ 5,250rpm पर अधिकतम 19.1bhp और 4,000rpm पर 28nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है, वहीं बुलेट 350 रॉयल एनफील्ड बुलेट भी क्लासिक की तरह 346cc के सिंगल-सिलेंडर इंजन से 5,250rpm पर 19.1bhp और 4,000rpm पर पीक टॉर्क के 28nm डेवलप करती है। इसे भी 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ रखा गया है।

Royal Enfield की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी