उदयपुर के राजकुमार ने खरीदी महिन्द्रा थार 700, आनंद महिन्द्रा ने खुद सौंपी चाभी

03/09/2019 - 14:20 | ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

भारत की घरेलू कंपनी महिन्द्रा ने ऑफ-रोड के लिए थार की स्पेशल एडिशन Mahindra Thar 700 बनाई है। इसकी व्हीकल की शो-रूम प्राइस 9.99 लाख रुपए से शुरू है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने इस स्पेशल एडिशन थार की केवल 700 यूनिट को ही डेवलप की है।

Thar

हाल ही ही में इस लिमिटेड एडिशन की चाबी को महिन्द्रा के चेयरमैन आनंद महिन्द्रा ने खुद उदयपुर के राजकुमार लक्ष्यराज को सौंपी है।

कारों का शौकीन है यह घराना

Mahindra Thar2

बता दें कि मेवाड़ राज घराना लंबे समय से ऑटोमोबाइल को लेकर अपने शौक की वजह से भी जाना जाता है और उनके कार कलेक्शन में रोल्स रॉयस घोस्ट के अलावा विंटेज एंड क्लासिक कार कलेक्शन म्यूजियम में रखी विंटेज रोल्स रॉयस जैसी कारें हैं।

यह भी पढ़ेः 2020 Mahindra Thar की टेस्टिंग लगातार जारी, चेन्नई में फिर आई नज़र

इस घराने के कार कलेक्शन में दो राइट हैंड ड्राइव कैडिलैक, कई मर्सडीज़-बैंज़ कारें, 1947 मॉडल शेवरोले बस, 1950 मॉरिस टाइगर, फोर्ड मॉडल ए, 1942 फोर्ड जीप और ऐसी ही कई और विंटेज कारें शामिल हैं, जो कि अपने आप में हैरान करने वाली है।

बीएस-6 से लैस होगी थार

Mahindra Thar3

महिन्द्रा द्वारा डेवलप की गई इस ऑफ रोडर SUV को महिंद्रा थार 700 का नाम दिया गया है। यह एसयूवी महिंद्रा थार की अंतिम जेनरेशन भी हो सकती है, क्योंकि कंपनी थार के एक नए एडिशन पर कार्य कर रही है और 1 अप्रैल 2020 से बीएस-6 नार्म्स लागू हो रहा है। संभवतः नई बीएस-6 थार को अगले साल मार्केट में उतारा जाएगा।

यह भी पढ़ेः Mahindra भारत में लॉन्च करेगी तीन नई इलेक्ट्रिक कार, जानें इसकी डिटेल

डिजाइन के मामले में भी थार 700 बहुत शानदार है और इसे अक्वा मरीन पेन्ट स्कीम दी गई है। इसके केबिन में नए कोलोन लेदरेटे सीट कवर्स लगाए गए हैं। इसके कई फीचर महिंद्रा मराज़ो से ली गई है। कार की अगली ग्रिल ब्लैक फिनिश मिली है।

सेफ्टी और पावर

Mahindra Thar

थार 700 स्पेशल एडिशन के सेफ्टी और पावर की बात करें तो यह ABS से लैस है। हालांकि मैकेनिकल डिपार्टमेंट में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है। इस एसयूवी में 2.5-लीटर CRDe चार-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन लगाया गया है, जो कि 105 bhp पावर और 247 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से जुड़ा है।

Mahindra Thar की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी