Tata Altroz नया टीज़र लीक, जल्द शुरू हो सकती है बुकिंग

29/07/2019 - 12:53 | ,  ,  ,   | Suvasit

Tata Altroz को जल्द ही भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया जाएगा। इससे पहले कार का नया टीज़र लीक हो गया है। बताया जा रहा है कि इस टीज़र को उसी दिन रिलीज़ किया जाएगा जिस दिन इस कार की बुकिंग शुरू होगी। इस नए टीज़र में कार के इंटीरियर और केबिन के साथ साथ कई फीचर्स का खुलासा हुआ है।

इस वीडियो में Tata Altroz के इंटीरियर को दिखाया गया है। कार में एंबिएंट लाइटिंग और सेंटर कंसोल को दिखाया गया है। साथ ही कार के टचस्क्रीन को भी इस टीज़र में दिखाया गया है। कार में गूगल असिस्टेंट और वॉयस-एक्टिवेटेड फंक्शन भी दिया जाएगा। कार में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स भी दिए जाएंगे।

कंपनी की लाइन-अप में Tata Altroz को टाटा हैरियर के नीचे रखा जाएगा। Tata Altroz को IMPACT डिजाइन फिलॉसफी 2.0 पर तैयार किया गया है। ये एक बी-सेगमेंट हैचबैक है जिसकी लंबाई 3,998mm, चौड़ाई 1,754mm और ऊंचाई 1,505mm है। इस कार को एडवांस मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है।

इंजन स्पेसिफिकेशन

टाटा अल्ट्रोज़ में 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन लगा होगा जो 102 PS का पावर और 140Nm का टॉर्क देगा। इसके अलावा ये कार 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीज़ल इंजन लगा होगा जो 91.25 PS का पावर देगा। कार के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन लगा होगा। खबर है कि इसमें डुअल-क्लच ऑटोमेटिक यूनिट का भी ऑप्शन दिया जा सकता है।

Tata Altroz Teaser Leak

फीचर्स

Tata Altroz को ALFA (Agile Light Flexible Advanced) आर्किटेक्चर पर तैयार किया गया है। कार में प्रोजेक्टर हेडलैंप, 16-इंच एलॉय व्हील, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ) जैसे फीचर्स भी दिए जाएंगे।

इस कार के कॉन्सेप्ट मॉडल को 2018 ऑटो एक्सपो में Tata Harrier के कॉन्सेप्ट मॉडल के साथ शोकेस किया गया था। तब से ही इस कार के प्रोडक्शन मॉडल का बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है। Tata Altroz का भारतीय बाज़ार में सीधा मुकाबला Maruti Suzuki Baleno, Hyundai i20 और Honda Jazz से होगा। कार की अनुमानित कीमत 5.5 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।

[सोर्स: Youtube]

Tata की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी