जुलाई में Renault HBC पहुंचेगी शो-रूम, Nexon और Venue से मुकाबला

27/03/2020 - 22:53 | ,  ,  ,   | Deepak Pandey

इस साल के ऑटो एक्सपो 2020 में अगर सबसे बड़ी कोई पेशकश छूट गई थी तो वो रेनो एचबीसी (Renault HBC) थी। अब इस कार को लेकर एक नई रिपोर्ट आई है जिसमें दावा किया गया है कि ये जुलाई में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी और उससे पहले ही ये कार डीलरशिप पर आनी शुरू हो जाएगी।

Renault Hbc Suv 2020 9849

बता दें कि फ्रांसीसी वाहन निर्माता द्वारा रेनो एचबीसी को विशेष रूप से भारत के लिए डेवलप किया है और यह एक बहुप्रतीक्षित सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है। रेनो डस्टर के नीचे स्थित इस कार की लंबाई 4,000mm ज्यादा नहीं होगी। इस तरह कार पर कम जीएसटी लगेगा और भारत में काफी सस्ती होगी।

ट्राइबर के प्लेटफार्म पर बेस्ड

Renault Hbc Spied Camauflage Front Iab 2 Ad8b

रिपोर्ट के मुताबिक Renault HBC एसयूवी के लिए रेनो डस्टर के B0 प्लेटफॉर्म या 2021 Renault Captur के B0 + प्लेटफॉर्म (रूस और अन्य CIS बाजारों के लिए) का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा, बल्कि यह Renault Triber के CMF-A + प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी। मैकेनिकल में यह निसान मैग्नाइट (TBC) की सिबलिंग होगी। मैग्नाइट भी मई 2020 में बिक्री पर उपलब्ध होगी।

संबंधित खबरः Renault HBC सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी: आखिर दिखने में कैसी होगी?

Renault HBC कई आकर्षक फीचर्स के साथ भारत में पेश होगी, जो कि अब तक भारत में उपलब्ध किसी भी रेनो कार में उपलब्ध नहीं है। इसमें सनरूफ की भी खबर है, जबकि कार को ऑटोमेटिक क्लाइमेट सिस्टम और स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल की सुविधा भी संभावित है। हम इस कार में कई व्हीकल टेक्नोलॉजी की भी उम्मीद कर सकते हैं।

पावर स्पेसिफिकेशन

इस कार के लिए जापानी एसयूवी की तरह फ्रांसीसी एसयूवी भी HR10 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड के तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन को लैस किया जाएगा और यह 5-स्पीड एमटी और एक एएमटी के साथ उपलब्ध होगी। इंजन लगभग 95 एचपी की मैक्सिमम पावर डेवलप करेगी।

संबंधित खबरः वीडियोः पहली बार दिखी Renault HBC, ऑटो एक्सपो 2020 में होगा डेब्यू

इस कार के साथ कंपनी को भारत में बहुत उम्मीद है और मानकर चल रही है कि रेनो HBC अपने सेगमेंट में सबसे अच्छी कार बिक्री वाली कार होगी। भारत में इस कार का मुकाबला निसान मैग्नाइट के अलावा हुंडई वेन्यू, मारुति विटारा ब्रेज़ा, टाटा नेक्सन, फोर्ड इकोस्पोर्ट, महिंद्रा एक्सयूवी 300 और किआ सोनेट से होगी। Kia Sonet भी भारत में अगस्त 2020 में लॉन्च होगी।

[इमेज सोर्स: youtube.com]

Renault HBC की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी