Renault LBA सेडान की डिजाइन, Maruti DZire से मुकाबला

22/05/2020 - 16:04 | ,  ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

मौजूदा साल में रेनो (Renault) की सबसे बड़ी आगामी लॉन्चिंग में सबसे बड़ा नाम सब-4 मीटर एसयूवी रेनो एचबीसी (Renault HBC) होगी, लेकिन एक नई रिपोर्ट की मानें तो कंपनी भारत में एक और कार लॉन्च कर सकती है, जो 4 मीटर की सेडान होगी और रेनो एलबीए (Renault LBA) के नाम से जाना जाएगा, जिसका भारत में डिजायर (Maruti DZire) और होंडा अमेज़ (Honda Amaze) जैसी लोकप्रिय कारों से होगा।

Renault Lba Sedan Rendering 2021 8cbf

कहा जा रहा है रेनो एलबीएए (Renault LBA) भारत में कंपनी के सब-4 मीटर सेडान के साथ पोर्टफोलियो को पूरा करेगी और इसी बात को ध्यान में रखते हुए इंडियन ऑटो ब्लॉग (IndianAutosBlog.com) के डिजिटल इलस्ट्रेटर शोएब कलानिया ने इस कार का एक रेंडर इमेज तैयार किया है, जिससे हम अंदाजा लगाने का प्रयास करने जा रहे हैं कि आखिर इस सेडान का डिजाइन कैसा होगा?

डिजाइन

Renault Kwid Based Sedan Iab Rendering C00e

इमेज के मुताबिक आगामी सेडान को शानदार डिजाइन और टफ बॉडी के साथ होही और दखने में यह काफी कॉम्पैक्ट है। फ्रंट में एक बड़े वी आकार का रेडिएटर डोर्स है जिसके बीच में डायमंड लोगो, हेडलैम्प्स, एल-आकार के एलईडी डीआरएल आदि है। कार को आक्रामक लुक देने के लिए भी काफी कार्य किया जाएगा।

संबंधित खबरः एक्सक्लूसिव: सब 4-मीटर SUV के रूप में लॉन्च होगी Nissan Magnite

प्रोफाइल में रेनो एलबीए बहुत सिंपल और ग्रीनहाउस, बेल्ट लाइन व मिरर के साथ ट्रेडिशनल डिजाइन है। डोर्स और क्वार्टर पैनल कार के स्टाइल को बढ़ाने का कार्य करते हैं, जबकि 15 इंच के 5-ट्विन-स्पोक सिल्वर एलॉय व्हील्स कार के लुक को और भी शानदार बनाती है। ये कार रेनो ट्राइबर (Renault Triber) से ज्यादा फ़ीचर से लैस हो सकती है।

संभावित टाइमलाइन

Renault Triber Test Drive Review Images Side Profi
Renault Triber

रेनो एलबीएए (Renault LBA) रेनो ट्राइबर (Renault Triber) और रेनो एचबीसी (Renault HBC) के  CMF-A + प्लेटाफार्म पर बेस्ड होगी और इसे दो इंजनों ऑप्श के साथ पेश किया जा सकता है, जिसमें पहला इंजन 72 PS BR10 1.0-लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड थ्री-सिलेंडर पेट्रोल यूनिट होगा और दूसरा इंजन 95 PS HR10 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड थ्री-सिलेंडर पेट्रोल यूनिट होगा।

संबंधित खबरः वीडियोः पहली बार दिखी Renault HBC, ऑटो एक्सपो 2020 में होगा डेब्यू

कार में 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन हो सकते हैं और बाद में यह केवल BR10 इंजन के साथ उपलब्ध होगी। हमें आश्चर्यचकित नहीं होना चाहिए अगर रेनॉल्ट ने BR10 इंजन के साथ AMT के बजाय HR10 इंजन के साथ CVT ऑप्शन करती है तो। इसे 2021 (जुलाई-सितंबर 2021) में लॉन्च किया जा सकता है और प्राइस 5.50 लाख (एक्स-शोरूम) के आसपास हो सकती हैं।

Renault HBC की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी