भारत में 20,000.यूनिट के पार Renault Triber की बिक्री, नया इंजन भी अंडरडेवलप

10/01/2020 - 10:00 | ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

अगस्त 2019 में लॉन्च हुई Renault Triber को भारत में काफी अच्छा फीडबैक मिल रहा है। अब इस कार ने भारत में कुल 20,000 यूनिट की बिक्री का आकड़ा पार कर लिया है। इसके पहले नवंबर की पहली तिमाही तक इस नई एमपीवी की सेल्स 10,000 यूनिट के पार हुई थी।

Renault Triber Sales Milestone Dc59

Renault Triber भारत में RXE, RXL, RXT और RXZ के चार ट्रिम में उपलब्ध है। यह एमपीवी CMF-A + के उसी अपडेट प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है, जिस पर Kwid है। डाइमेंशन में इसकी लंबाई 3,990mm, चौड़ाई 1,739 mm और ऊंचाई 1,637 mm है। इसका व्हीलबेस 2,636 mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 182 mm है।

फीचर और एंटरटेनमेंट

Renault Triber Test Drive Review Images Action Fro

Renault Triber 6-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में 320 लीटर का स्पेस प्रदान करता है, जबकि 5-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में यह 625 लीटर है। इसके प्रमुख फीचर में प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, LED DRLs, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, LED इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रूफ बार्स, 15-इंच अलॉय व्हील्स, टू-पार्ट ईगल बीक-शेप टेल लैम्प्स, 8-इंच का स्क्रीन इंफोटेनमेंट शामिल हैं।

यह भी पढ़ेः Renault Triber RxZ को मिला नया अपडेट, 15 इंच के व्हील से हुई लैस

इसके अलावा Renault Triber एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ सिस्टम, सीलिंग-माउंटेड थर्ड-रो एयर वेंट्स, पैसिव कीलेस एंट्री, पिलर-माउंटेड सेकेंड-रो एयर वेंट, फॉक्स स्किड प्लेट और चार एयरबैग से लैस है। इस कार को इसके फीचर और स्पेस के कारण भारत में काफी अच्छा फीडबैक मिला है।

मैकेनिकल और माइलेज

मैकेनिकल में यह Renault Kwid के 1.0-लीटर के अपग्रेडेड वर्जन थ्री-सिलेंडर पेट्रोल इंजन से संचालित होती है और वीवीटी टेक्नोलॉजी के साथ है। इंजन 72ps की मैक्सिमम पावर और 96nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड एमटी औरे 5-स्पीड एएमटी ऑप्शन के साथ है। कार का माइलेज लगभग 20 किमी/लीटर के लिए रेट किया गया है।

यह भी पढ़ेः Renault Triber नए 1.0 लीटर टर्बो इंजन के साथ भी होगा लॉन्च , हो रहा है डेवलप

Renault की अन्य अपडेट में कंपनी 1.0-लीटर के टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन ऑप्शन और RTriber के लिए 5-स्पीड ऑटोमोटिक मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन पर काम कर रही है, जिसे मार्च या उसके पहले पेश किया जा सकता है। कंपनी ने नई एमपीवी में एएमटी की टेस्टिंग शुरू कर दी है।

Renault Triber - प्राइस

  • RXE     ₹4,95,000
  • RXL     ₹5,59,000
  • RXT     ₹6,09,000
  • RXZ     ₹6,63,250

*सभी प्राइस दिल्ली एक्स-शोरूम

Renault Triber की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी