Renault Triber की टेस्टिंग जारी, लॉन्च की तैयारी अंतिम चरण में

17/05/2019 - 11:21 | ,  ,  ,  ,  ,   | Suvasit

Renault Triber एक मल्टी-परपस व्हीकल (MPV) है जिसकी टेस्टिंग इन दिनों जारी है। इस कार की लेटेस्ट स्पाई तस्वीरें इंटरनेट पर एक बार फिर देखी गई हैं। Renault Triber एक सस्ती एमपीवी है जिसे डेवलपिंग मार्केट के लिए तैयार किया जा रहा है। इसमें भारत भी शामिल है।

भारतीय बाज़ार को मद्देनज़र रखते हुए इस कार की लंबाई को 4 मीटर तक ही रखा गया है। भारत में इस कार में 7 लोगों के बैठने की सुविधा होगी। वहीं, इस कार के यूरोपियन मॉडल को 5-सीटर बनाया गया है ताकि बूट स्पेस में ज्यादा से ज्यादा सामान रखा जा सके। फिलहाल, कंपनी की एकमात्र 7-सीटर कार Datsun Go+ है। हालांकि, इस कार में भी थर्ड-रो बच्चों के लिए बनाया गया है।

Renault Triber Spy 1
रेनो ट्राइबर का बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है।

Renault Triber एक सब-4 मीटर कार होगी। खबर है कि इस कार में कई यूनिक फीचर्स भी दिए जाएंगे। इसमें थर्ड सीट को अपनी ज़रूरत के अनुसार हटाया जा सकता है ताकि लगेज रखा जा सके। इसके अलावा रेनो ट्राइबर में प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ), ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पैसिव की-लेस एंट्री और इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन जैसे फीचर्स होंगे। फीचर्स के मामले में ये डैटसन गो प्लस से कहीं बेहतर होगी।

इंजन स्पेसिफिकेशन

Renault Triber Spy 2
रेनो ट्राइबर का मुकाबला मारुति सुजुकी अर्टिगा से होगा।

Renault Triber को Renault Kwid के मोडिफायड CMF-A प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। ये कार एक 1.0-लीटर, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन के साथ भी लॉन्च की जाएगी जो 68 PS का अधिकतम पावर देगा। इसी इंजन का इस्तेमाल Renault Kwid और Datsun redi-GO में किया जाता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस किया जाएगा। खबर है कि इस कार के 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड वर्जन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से भी लैस किया जाएगा। लेकिन, इस वर्जन को साल 2020 के मध्य तक लॉन्च किया जाएगा।

Renault Triber की कीमत 4.5 लाख रुपये से लेकर 7 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है।

[स्पाई फोटो क्रेडिट - Team-BHP]

Renault Triber की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी