Renault Zoe इलेक्ट्रिक कार (2021 में लॉन्च) – ऑटो एक्सपो 2020 से लाइव

05/02/2020 - 11:00 | ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

Renault Zoe इलेक्ट्रिक कार ने ऑटो एक्सपो 2020 में अपनी भारतीय शुरुआत कर की है। इस EV को अगले साल तक भारत में लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि यह कार यूरोप में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार में से एक है। डाइमेंशन में यह बी-सेगमेंट, हुंडई i20 और मारुति बलेनो की तरह सब-कॉम्पैक्ट हैचबैक है।

Renault Zoe Ev At Auto Expo 2020 E93c

Renault Zoe इलेक्ट्रिक कार 4,087 मिमी लंबी, 1,787 मिमी चौड़ी और 1,652 मिमी ऊंची है। कार का व्हीलबेस 2,588 मिमी है। जैसा कि ईवी है, इस पर लगाए गए जीएसटी ने इसकी लंबाई को ध्यान में नहीं रखा है। इसलिए इंडियन स्पेक कार की कम लंबाई की आवश्यकता नहीं है।

बैटरी पैक और पावर ऑप्शन

Renault Zoe Ev Front At Auto Expo 2020 1334

Renault Zoe को R110 और R135 के दो वेरिएंट में प्रोड्यूज की गई है। दोनों वेरिएंट के लिए 400V, 52 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक है जिसका वजन 326 किलोग्राम है। R110 वैरिएंट का इलेक्ट्रिक मोटर 3,395-10,886 आरपीएम पर 80 किलोवाट (108 पीएस) और 500-3,395 आरपीएम पर 225 एनएम टॉर्क देने के लिए रेट किया गया है। इसकी टॉप स्पीड 135 किमी/घंटा है।

संबंधित खबरः तस्वीरों में दिखी नई Datsun redi-GO, फेसलिफ्ट अवतार में होगी लॉन्च

इसी तरह R135 वैरिएंट का इलेक्ट्रिक मोटर 4,200-11,163 आरपीएम पर 100 किलोवाट (135 पीएस) और 2,500-3,600 आरपीएम पर 245 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। 52 kWh का बैटरी पैक R110 वैरिएंट में 395 किमी और R120 वैरिएंट में 386 किमी की रेंज की पेशकश करता है।

कब होगी लॉन्च

Renault Zoe Ev Auto Expo 2020 90bf

संभावना है कि Renault Zoe को CBU के माध्यम से भारत में आयात किया जाएगा और इसकी प्राइस 20 लाख (एक्स-शोरूम) से ऊपर होगी। रेनो इस कार का इस्तामल भारत में मार्केट को समझने और ईवी टेक्नोलाजी के साथ एक्सपेरिमेंट करने के लिए करेगा। इसके अलावा कंपनी प्योर इलेक्ट्रिक रेनो क्विड को भी लॉन्च करेगी क्योंकि यह लोकल रूप से पहली बार प्रोड्यूज की गई ईवी होगी।

नीचे आप चार्जर और उसकी टाइमिंग देख सकते हैं-

  • 2.3 kW होम आउटलेट(सिंगल फेस 10A) (0-100%)- 34 घंटा 30 मिनट
  • ग्रीन अप सॉकेट/ 3.7 kW Wallbox (सिंगल पेस 16A) (0-100%)- 16 घंटा 10 मिनट
  • 7.4 kW Wallbox (सिंगल फेस 32 A) (0-100%)- 9 घंटा 25 मिनट
  • 11 kW स्टेशन (थ्री फेस 16A) (0-100%)- 6 घंटा
  • 22 kW स्टेशन (थ्री फेस 32 A) (0-100%)- 3 घंटा
  • DC 50 kW क्विक चार्ज (0-80%)- 1 घंटा 10 मिनट

Renault Zoe की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी