Revolt Intellicorp ने की फ्री बैटरी स्विचिंग ऑफर की शुरूआत

04/03/2020 - 15:22 | ,  ,  ,  ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

इलेक्ट्रिक बाइक निर्माता रिवोल्ट इन्टेलिकॉर्प (Revolt Intellicorp) ने अपनी बाइक्स RV300 और RV400 के लिए एक अनूठे सदस्यता अभियान की शुरूआत की है। कंपनी ग्राहकों को 31 मार्च तक के लिए Free Battery Switching ऑफर की घोषणा की है, जिसके तहत ग्राहकों को मुफ्त में बैटरी स्विच करने की सुविधा दी जाएगी।

Revolt Rv400 6 Cc86

कंपनी अपनी दोनों बाइक्स में लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल करती है। बैटरियां ARAI मानकों के अनुसार वाटरप्रूफ, शॉकप्रूफ और ऑल वेदर फ्रेंडली है और चार्ज होकर चलती हैं। इन बैटरियों पर 8 साल या 150,000 किमी की वारंटी प्रदान किया जा रहा है।

फ्री बैटरी स्विचिंग ऑफर क्या है?

Revolt Rv400 12 087e

इस ऑफर की घोषणा तब की गई थी, जब इस गुरुग्राम बेस्ड स्टार्ट-अप ने अगस्त 2019 में अपने प्रोडक्ट को लॉन्च किया था। इस स्कीम के तहत ग्राहक आरवी 300 या आरवी 400 इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी को रिवाल्ट स्विच स्टेशनों पर पूरी तरह से चार्ज बैटरी के साथ स्विच या स्वैप कर सकते हैं। ऐसे स्टेशन कंपनी के डीलरशिप के बाहर और अन्य रणनीतिक स्थानों पर स्थित हैं, जिन्हें MyRevolt ऐप का उपयोग करके पाया जा सकता है।

ऑफर की वैलिडिटी कितनी है?

Revolt Rv400 Headlamp 30e7

इससे पहले, रिवोल्ट इन्टेलिकॉर्प की नि: शुल्क बैटरी स्विचिंग कार्यक्रम 31 दिसंबर 2019 तक वैध था, हालांकि, अब इसे 31 मार्च 2020 तक बढ़ा दिया गया है। हालांकि कंपनी ने इसके पीछे का कारण नहीं बताया है, लेकिन देरी की वजह संभावित है। कंपनी की डिलीवरी की समयसीमा में गिरावट आई है।

संबंधित खबरः पूणे में शुरू हुई Revolt RV 400 इलेक्ट्रिक की डिलीवरी, देखें शानदार तस्वीरें

फ्री बैटरी स्विचिंग ऑफर की समय सीमा समाप्त होने के बाद सर्विस का लाभ पाने वाले ग्राहकों से रिवॉल्ट इंटेलीकोर्प कुछ फीस सकती है। कंपनी मासिक या वार्षिक सदस्यता योजना भी पेश कर सकता है जिसके तहत ग्राहकों को एक निश्चित राशि का भुगतान करने की आवश्यकता होगी।

बैटरी पैक

Revolt Rv400 10 5878

RV300 में 60-वोल्ट, 2.7 kWh का बैटरी पैक है जिसे पूरी तरह से चार्ज होने में 3 घंटे लगते हैं। बाइक को इको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स के तीन मोड में ड्राइव किया जा सकता है, जो क्रमशः 180 किमी, 110 किमी और 80 किमी की रेंज देती है। कंपनी इस बाइक के लिए भी बुकिग शुरू की है।

संबंधित खबरः Revolt RV 400 इलेक्ट्रिक की प्राइस में वृद्धि, विस्तार की भी योजना

दूसरी ओर आरवी 400 72-वोल्ट, 3.24 kWh के बैटरी पैक के साथ है। 75% चार्ज होने में उतना ही समय लगता है, लेकिन, 0-100% चार्ज करने में 4.5 घंटे लगते हैं। यह 150 किमी (इको मोड) / 100 किमी (सामान्य मोड) / 80 किमी (स्पोर्ट्स मोड) की एक रेंज प्रदान करता है।

Revolt RV 400 की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी