Bike Riding Tips : नए राइडर हैं तो अपनाएं ये ज़रूरी टिप्स

13/07/2019 - 01:48 | ,  ,  ,   | Suvasit

बाइक चलाने का शौक किसे नहीं होता। खासकर युवा वर्ग में बाइक का क्रेज़ सबसे ज्यादा होता है। स्कूल से निकलकर कॉलेज में आते ही युवा बाइक के प्रति अपने लगाव को प्रदर्शित करने लगते हैं। लेकिन, सिर्फ बाइक चलाना सीख भर लेने से आप एक जिम्मेदार राइडर नहीं बनते। इसके लिए ज़रूरी है कि आप अुशासन में रहें और ट्रैफिक नियमों का पालन भी जिम्मेदारी के साथ करें। अगर आपने भी अभी अभी बाइक चलाना सीखा है तो हम आपको कुछ Bike Riding Tips बता रहें हैं।

Bike

अपनी बाइक का चुनाव सही तरीके से करें

ये ज़रूरी है कि आप अपनी बाइक का चुनाव सही तरीके से करें। अगर आप नए राइडर हैं तो आपकी कोशिश होनी चाहिए कि हमेशा एक सस्ती बाइक खरीदें। साथ ही कोशिश करें कि वो बाइक ज्यादा पावरफुल ना हो। पहले ऐसी किसी बाइक पर अपना हाथ साफ करें और अपनी राइडिंग टेक्नीक को बेहतर बनाने की कोशिश करें। साथ ही ये भी ध्यान रखें कि बाइक ऐसी हो जिसका वजन ज्यादा ना हो।

राइडिंग गियर का इस्तेमाल करें

इन दिनों सड़क दुर्घटना और उनमें मारे जाने वालों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हुई है। सड़क दुर्घटनाओं में मारे जाने वालों में सबसे ज्यादा संख्या दोपहिया वाहन चालकों की है। ऐसे में आपकी ये जिम्मेदारी बनती है कि सड़क पर चलते समय अपनी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाए। बाइक का स्कूटर चलाने के समय हेलमेट पहनना ना भूलें।

Bmw Bike
इसके अलावा टू-व्हीलर्स चालकों के लिए कई अन्य राइडिंग गियर्स भी आते हैं जिनमें राइडिंग जैकेट और हैंड ग्लब्स भी शामिल हैं। आपक इनका इस्तेमाल भी कर सकते हैं। बाइक या स्कूटर चलाते समय जूता ज़रूर पहनें, चप्पल पहनना खतरनाक हो सकता है। इस बात का ध्यान भी रखें कि आपका हेलमेट, राइडिंग जैकेट और हैंड ग्लब्स अच्छी और प्रमाणित क्वालिटी का हो ताकि ये आपको धोखा ना दें।

मौसम का भी ध्यान रखें

लंबी दूरी की यात्रा पर कहीं भी निकलने से पहले मौसम का हाल जान लें। ताकि रास्ते में आपको किसी तरह की कोई परेशानी ना हो।

ट्रैफिक नियमों का पालन करें

ट्रैफिक नियमों को ताक पर रखकर ओवरस्पीडिंग इत्यादि करना सड़क दुर्घटना के मुख्य कारण हैं। इसलिए, हमेशा ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए अपनी बाइक नियंत्रित स्पीड में ही चलाएं। शराब पीकर किसी भी तरह की गाड़ी को ना चलाएं ये जानलेनवा हो सकता है।

बाइक की जांच कराएं

समय समय पर अपनी बाइक की जांच किसी अच्छे मेकैनिक से ज़रूर कराएं। अगर आपकी बाइक नई भी है तो भी इसकी जांच समय समय पर ज़रूरी है।

ये कुछ ज़रूरी Bike Riding Tips हैं जिसे आपको हर समय दिमाग में रखना चाहिए। एक जिम्मेदार ड्राइवर या राइडर बनकर भी आप इस देश की तरक्की में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं।

Bike की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी