कोरोनाः Royal Enfield के सीईओ कहा: फेस्टिव सीजन में बढ़ेगी मांग

23/04/2020 - 21:28 | ,  ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

ऑटोमोबाइल उद्योग इन दिनों कोरोना वायरस (Corona_COVID-19) के कारण हुए लाकडाउन की वजह से ठप पड़ा है और मांग से लेकर प्रोडक्शन में काफी कमी आई है। इस बीच दमदार बाइक निर्माता रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) के सीईओ ने कहा है कि साल 2020 के चौथे क्वार्टर में मांग में वृद्धि की उम्मीद है।

Royal Enfield Continental Gt 650 Twin

रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) के सीईओ विनोद दसारी ने कहा है कि कंपनी डिजिटल रूप से अपने ग्राहकों के साथ बातचीत कर रही है और लोग अपनी पिछली मोटरसाइकिल सड़क यात्राओं के बारे में बात कर रहे हैं। लोग न केवल अपनी भविष्य की सड़क यात्राओं की बात कर रहे हैं बल्कि नई रॉयल एनफील्ड बाइक को लेकर भी उत्साहित हैं।

फेस्टिव सीजन में बढ़ेगी मांग

Media Handler

दासारी ने कहा कि लोगों का रॉयल एनफील्ड की बाइक को लेकर यह उत्साह निश्चित रूप से दो-पहिया बाजार की हालत को सुधारने में करेगा और लाकडाउन हटने के बाद मांग में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के बाद चीजों को सामान्य होने में कुछ समय लगेगा और लोग शायद पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने की बजाय अन्य विकल्पों पर विचार करेंगे।

संबंधित खबरः कोरोनाः क्या लॉकडाउन के बाद बढ़ जाएगी Vehicles की बिक्री?

कंपनी ने कहा कि लोग समाधान के रूप में दो पहिया वाहनों को प्राथमिकता देंगे। इसलिए फेस्टिव सीजन में दो पहिया वाहनों की मांग में वृद्धि होगी। बता दे कि रॉयल एनफील्ड की नई Royal Enfield Meteor पूरी तरह प्रोड्यूज होने के लिए तैयार है और हाल ही में उसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं। जल्द ही इस नई बाइक की लॉन्चिंग की घोषणा हो सकती है।

लाकडाउन तक कोई उम्मीद नहीं

Royal Enfield Continental Gt 650 Front Three Quart

बता दें कि देश में इस वक्त घातक कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए, भारतीय सरकार ने पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया है, जिसे 25 मार्च 2020 को लागू किया गया था और 14 अप्रैल 2020 को खत्म हो जाना था, लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 मई 2020 तक देशव्यापी लाकडाउन को बढ़ा दिया है।

संबंधित खबरः कोरोनाः Maruti Suzuki को प्रशासन ने दी प्रोडक्शन की अनुमति, लेकिन..

इस तरह भारत सरकार के आदेशों का अनुपालन में दोपहिया कंपनियों ने अपने प्लांट में प्रोडक्शन को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है और डीलरशिप भी बंद हैं। इसलिए देश में दोपहिया वाहनों की मांग में गिरावट आई है। ऐसे में जब तक स्वास्थ्य की स्थिति सामान्य नहीं हो जाती है, तो चीजों की स्पीड बढ़ने की उम्मीद नहीं है।

Royal Enfield की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी