Royal Enfield की सबसे किफायती एडिशन Classic 350 S हुई लॉन्च, प्राइस 1.45 लाख रुपए

13/09/2019 - 12:09 | ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

लोकप्रिय बाइक निर्माता रॉयल एनफील्ड ने Classic एडिशन की एक और नई बाइक Royal Enfield Classic 350 S को भारत में लॉन्च कर दिया है, जिसकी प्राइस 1.45 लाख रूपए से शुरू है। नई Royal Enfield Classic 350 S कई कॉस्ट कटिंग के साथ पेश हुई है। इसे एक किफायती बाइक माना जा सकता है और इसकी प्राइस भी पिछले वेरिएंट से सस्ती है।

0 578 872 0 70 Http Cdni Autocarindia Com Extraima

कंपनी ने इसके पहले बुलेट 350 और 350 ES के दो और किफायती एडिशन को पिछले महीने लॉन्च कर चुकी है। ये बाइक ब्लैक-आउट थीम के साथ कई कॉस्ट कटिंग के साथ पेश हुई थी।

पुराने मॉडल से है सस्ती

Royal Enfield Classic 500 Lagoon Cockpit At 2017 T

रॉयल एनफील्ड की यह नई बाइक स्टैंडर्ड क्लासिक 350 के मुकाबले लगभग 9,000 रुपये सस्ती है, जिसकी शो-रूम प्राइस 1.54 लाख रुपये से कम है। इस बाइक को लेकर डीलरों का कहना है कि ये अभी केवल तमिलनाडु और केरल में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

यह भी पढ़ेः रॉयल एनफील्ड INT 650 और GT 650 की प्राइस में इजाफा, देखें लिस्ट

डीलरशिप ने स्पष्ट किया है कि नई बाइक को आने वाले समय में देश के अन्य भागों में बिक्री पर लाया जा सकता है। हालांकि कब आएगी। फिलहाल यह जानकारी अभी स्पष्ट नहीं है।

पावर और डिजाइन

Royal Enfield Classic 500 Lagoon Front Right Quart

बाइक दो कलर स्कीम- प्योर ब्लैक और मरकरी सिल्वर में उपलब्ध है। कॉस्ट कटिंग के साथ व्हील और इंजन ब्लॉक पर एक ब्लैक-आउट थीम मिल रही है, यह क्रोम की जगह ले रही है। बाइक को एक अलग स्टाइल वाला फ्यूल टैंक लोगो भी मिल रहा है।

यह भी पढ़ेः Royal Enfield की सेल्स में 24% की गिरावट, लेकिन इस सेगमेंट ने दर्ज की 124% की बढ़त

नए वेरिएंट को 346cc, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन से लैस किया गया है। यह इंजन 19.8hp पर 28Nm का टार्क जेनरेट करता है। इसके अलावा हाल ही में क्लासिक बाइक की नई जेनरेशन को भी भारत की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस बाइक के बारे में भी जल्द ही कोई नई जानकारी सामने आ सकती है।

रॉयल एनफील्ड की बिक्री में आई गिरावट

Royal Enfield Classic 500 Lagoon Left Side At 2017

बता दें कि इस वक्त कार मार्केट के साथ-साथ बाइक मार्केट भी मंदी के दौर से गुजर रही है। ऐसे में रॉयल एनफील्ड की बिक्री में भी गिरावट दर्ज की गई है। कंपनी अपनी इस नई बाइक के साथ फेस्टिव सीजन में किफायती प्राइस पर मार्केट को हिट करना चाहती है।

Royal Enfield Classic 350 की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी