Royal Enfield ने Continental GT 650 बीएस6 लॉन्च की, प्राइस में वृद्धि

21/03/2020 - 14:02 | ,  ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

चेन्नई बेस्ड निर्माता रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने भारत में अपने बाइक कॉन्टिनेंटल जीटी650 (Royal Enfield Continental GT 650) को बीएस6 में अपग्रेड करके लॉन्च कर दिया है। अपग्रेड के साथ बाइक की प्राइस में भी वृद्धि हुई है और कई दिनों पहले ही ये रॉयल एनफील्ड के डीलरशिप पर पहुंचने लगी है।

Royal Enfield Continental Gt 650 Twin

नई कॉन्टिनेंटल की प्राइस पिछले मॉडल से करीब 9,600 ज्यादा महंगा है। कंपनी भारत में रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 बीएस6 की भी डिलेवरी शुरू कर सकती है। जीटी 650 में कोई कॉस्मेटिक बदलाव नहीं हुआ है, क्योंकि यह अभी भी कंपनी का एक फ्रेश प्रोडक्ट है।

फीचर्स और इक्वीपमेंट

Ss Exhaust For Royal Enfield 650 Twins Ab14

रॉयल एनफील्ड ने कॉन्टिनेंटल को वेंचुरा ब्लू, ब्लैक मैजिक, आइस क्वीन, डॉ. मेहेम और मिस्टर क्लीन के 6 कलर ऑप्शन में ग्राहकों के लिए पेश किया है, जबकि बीएस4 मॉडल के ट्रेडिशनल फ्रंट फोर्क, रियर में डुअल गैस-चार्ज्ड शॉक एब्जॉर्बर, 320 मिमी फ्रंट और 240-मीटर रियर डिस्क ब्रेक, डुअल-चैनल ABS, जैसे सहित कई साइकिल पार्ट्स कॉन्टिनेंटल GT 650 के साथ आगे बढ़ाए गए हैं।

संबंधित खबरः डीलरशिप पहुंची Royal Enfield Continental GT 650 बीएस6, जल्द लॉन्च

इसी तरह ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्लिप-ऑन हैंडलबार, पिरेली फैंटम स्पोर्टकैम टायर, ड्यूल एग्ज़्हॉस्ट और स्पोक व्हील जैसे फीचर्स पहले की तरह ही बरकरार हैं। हाल ही में इस बात की पूष्टि भी हुई है कि कंपनी बाइक्स को डीलरशिप पर भेजना शुरू कर दिया है।

पावर स्पेसिफिकेशन

Royal Enfield Continental Gt 650 Front Three Quart

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो प्रमुख अपग्रेड यहीं देखने को मिल रहा है। जीटी 650 के 649 सीसी के ट्विन-सिलेंडर, एसओएचसी से संचालित होता है और फ्यूल-इंजेक्शन सिस्टम के साथ एयर-कूल्ड मिल के साथ 7,150rpm पर 47.45ps की मैक्सिमम पावर प्रोड्यूज करता है।

संबंधित खबरः Royal Enfield Interceptor 650 और Continental GT 650 की नई प्राइस लिस्ट

इसके विपरीत बीएस4 एडिशन इसी इंजन के साथ 7,250 rpm पर 47.65ps की मैक्सिमम पावर प्रोड्यूज करता है। हालांकि अभी टॉर्क आउटपुट की डिटेल सामने नहीं आई है जबकि 6-स्पीड ट्रांसमिशन अपरिवर्तित है, जिसका खुलासा होने की जल्द ही उम्मीद है।

प्राइस

कॉन्टिनेंटल जीटी 650 बीएस6 की प्राइस वेंचर ब्लू और ब्लैक मैजिक कलर ऑप्शन के लिए 2.80 लाख रूपए से शुरू होती हैं, जबकि मिस्टर क्लीन क्रोम कलर ऑप्शन तक 3.01 लाख रूपए हो जाती है।

  • कॉन्टिनेंटल जीटी 650 (वेंचुरा ब्लू, ब्लैक मैजिक)- पहले 2,71,573 रूपए, अब 2,80,677 रूपए (9,104 रूपए ज्यादा)
  • कॉन्टिनेंटल जीटी 650 (आइस क्वीन, डॉ. Mayhem)- पहले 2,79,329 रूपए, अब 2,88,564 रूपए (9,235 रूपए ज्यादा)
  • कॉन्टिनेंटल जीटी 650 (मिस्टर क्लीन)- पहले 2,92,092 रूपए, अब 3,01,707 रूपए (9,615 रूपए ज्यादा)

Royal Enfield Interceptor 650 की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी