Royal Enfield Meteor 350 रेंडर इमेज, कई कलर ऑप्शन में

20/04/2020 - 13:13 | ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

हाल ही में Royal Enfield कंपनी की नई अपकमिंग बाइक  Meteor 350 को तस्वीरें लीक हुई थीं, जिसके बाद से यह बाइक चर्चाओं में आ गई है। बाइक लवर्स इसे थंडरबर्ड का रिप्लेसमेंट बता रहे हैं।  इसी बात को ध्यान में रखते हुए इंडियन ऑटो ब्लॉग (IndianAutosBlog.com) के डिजिटल डिजाइन शोएब कलानिया ने इस बाइक की रेंडर इमेज को अलग-अलग कलर के साथ तैयार किया है, जिसके माध्यम से ये पता लगाया जा सके कि आखिर ये बाइक अलग-अलग कलर में कैसी दिखेगी?

Royal Enfield Meteor 350 Render Red 115b

इन तस्वीरों को टेस्टिंग के दौरान सामने आई तस्वीरों के आधार पर बनाया गया है और अब इसके प्रोडक्शन का प्रोटोटाइप मॉडल तैयार होने की खबर है। तस्वीरों के आधार पर हम स्पष्ट रूप से कह सकते हैं कि इस बात में कोई शक नहीं, नई Royal Enfield Meteor 350 बाइक Royal Enfield Thunderbird 350X से काफी मिलती जुलती है।

फीचर्स

Royal Enfield Meteor 350 Render White F143

थंडरबर्ड और Meteor 350 को राइडर सीट और पिलियन सीट के साथ अलग किया जा रहा है। फ्यूल टैंक जाना पहचाना है और इसमें 'रॉयल ​​एनफील्ड' का लोगो देखा जा सकता है, जबकि साइड पर ' Meteor 350' ब्रांडिंग है। 350 सीसी इंजन पूरी तरह से ब्लैक-आउट है और इसलिए अलॉय व्हील के साथ लंबे एक्जास्ट हैं।

संबंधित खबरः Royal Enfield Meteor 350 जल्द होगी लॉन्च, प्रोडक्शन इमेज लीक

Meteor 350 में एक लोअर सेट हैंडलबार है जो एक सीधा लेकिन थोड़ा स्पोर्टियर राइडिंग स्टांस प्रदान करता है। बाइक में रेट्रो स्टाइल साइड टर्न इंडिकेटर्स हैं। साइड टर्न इंडिकेटर्स की बात करें तो मोटरसाइकिल के रियर छोर लाइसेंस प्लेट को रियर फेंडर पर थोड़ा कम रखा गया है।

  • ड्यूल क्रेडल फ्रेम
  • सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
  • रेट्रो स्टाइल वाली गोल टेललाइट
  • पीछे की तरफ ट्विन-शॉक एब्जॉर्बर
  • ट्रेडिशनल टेलिस्कोपिक फॉर्क
  • ABS (संभवतः ड्यूल चैनल सिस्टम)
  • LHS चेन ड्राइव
  • हेडलाइट के लिए हाई/लो बीम को कंट्रोल करने के लिए LHS स्विचगियर पर रोटरी-टाइप स्विच
  • आरएचएस स्विचगियर पर इंजन किल स्विच और सेल्फ स्टार्ट बटन

येलो कलर के साथ भी होगी

Royal Enfield Meteor Front Three Quarter Left 57dc

हाल ही में स्पॉट हुई प्रोडक्शन मॉडल येलो कलर के साथ थी, जिसका मतलब है कि आने वाली दिनों में ये बाइक इस कलर ऑप्शन के साथ भी उपलब्ध होगी। हमारी ओर से विशेष रूप से पेश किए गए इमेज रेड एंड व्हाइट कलर को दिखाते हैं और इसमें पैलेट को भी शामिल किए जानें उम्मीद है।

Royal Enfield Meteor 350 की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी