विदेशों में Royal Enfield के Twins 650 और Himalayan रिकॉल

21/05/2020 - 16:32 | ,  ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने विदेशों से अपनी शानदार बाइक्स रॉयल एनफील्ड ट्विन 650 (Royal Enfield Twins 650 और रॉयल एनफील्ड हिमायलन (Royal Enfield Himalayan) को रिकॉल किया है, जिसकी वजह से हड़कंप मच गया है।

Royal Enfield Continental Gt 650 Twin

रिपोर्ट के मुताबिक बाइक्स के ब्रेक में प्रॉब्लम आई है और इससे कुल मिलाकर 15,200 यूनिट प्रभावित हुई है। इस चेन्नई स्थित टू-व्हीलर दिग्गज ने पाया है कि इंटरसेप्टर 650 (Royal Enfield Interceptor 650), कॉन्टिनेंटल जीटी 650 (Royal Enfield Continental GT 650) और हिमालयन (Royal Enfield Himalayan) के ब्रेक कैलिपर ने यूके और दक्षिण कोरिया सहित कुछ यूरोपीय देशों में जंग के संकेत हैं।

ठीक करवा सकते हैं बाइक

Bs Vi Royal Enfield Himalayan Rock Red Ac8c

बाइक्स के ब्रेकिंग में जंग का कारण ब्रेक कैलिपर के लंबे समय तक संपर्क में रहने के कारण होता है। इस कारण बाइक का ब्रेक बिना मतलब का शोर पैदा कर सकता है और ब्रेकिंग परफार्मेंस को प्रभावित कर सकता है, जदो कि खतरनाक है। इसलिए कंपनी सीधे बाइक को खरीदने वाले ग्राहकों से संपर्क करेगी और उन्हें इस समस्या के बारे में सूचित करेगी।

संबंधित खबरः Royal Enfield की नई बाइक की बुकिंग पर 10 हजार की छूट

ग्राहक अपने निकट के डीलरशिप पर बाइक को ले जाकर इसे ठीक करा सकते हैं। कंपनी ने कहा है कि जरूरत पड़ने पर रॉयल एनफील्ड इस आवश्यक हिस्से को बदल देगी। स्पष्ट किया है कि पहले स्टेज तुरंत के उपाय के रूप में इन्हें ठीक किया जाएगा, जबकि साल के अंत तक प्रभावित मोटरसाइकिलों के कैलिपर असेंबली को बदल देगी।

भारत के लिए नहीं

Royal Enfield Continental Gt 650 Front Three Quart
Royal Enfield Continental GT 650

हालांकि भारत में Royal Enfield 650 ट्विन और Royal Enfield Himalayan को खरीदने वाले ग्राहकों को चिंतित नहीं होना चाहिए क्योंकि यह रिकॉल हमारे देश के लिए नहीं है। कंपनी की अन्य अपडेट में रॉयल एनफील्ड मीटियर 350 (Royal Enfield Meteor 350) लॉन्च के करीब गई है और हाल ही में बीएस6 क्लासिक 350, बुलेट 350 बीएस 6 और बीएस 6 हिमालयन की प्राइस में बढ़ोतरी हुई है।

Royal Enfield Interceptor 650 की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी