Royal Enfield लाएगी 650सीसी Scrambler एडवेंचर ट्यून्ड बाइक

06/05/2020 - 17:34 | ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

चेन्नई बेस्ड दोपहिया निर्माता रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) इन दिनों अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को लेकर गंभीर है और कई नए प्रोडक्ट जोड़ने जा रही है, जिसमें एक नाम 650cc की नई रॉयल एनफील्ड स्क्रैम्बलर (Royal Enfield Scrambler) का भी नाम शामिल है, जबकि कंपनी के पोर्टफोलियो में 650cc की दो बाइक इंटरसेप्टर 650 (Royal Enfield Interceptor 650) और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 (Royal Enfield Continental GT 650) पहले से है।

Royal Enfield 650 Cc Twins
[प्रतीकात्मक तस्वीर- Royal Enfield twin 650]
 

रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी की योजना में स्क्रैम्बलर के अलावा 350cc सेगमेंट की नई जेनरेशन की रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 (Bullet 350), रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 (Classic 350) और रॉयल एनफील्ड मीटियर 350 (Meteor 350) भी शामिल हैं। इतना ही नहीं कंपनी कई अन्य नई बाइक पर भी कार्य कर रही है।

फीचर्स

Royal Enfield Classic 500 Scrambler Render With Lu
[प्रतीकात्मक तस्वीर- Royal Enfield Classic 500 Scrambler]
 

हम पार्टीकुलर रॉयल एनफील्ड स्क्रैम्बलर (Royal Enfield Scrambler) की बात करें तो ये बाइक 650सीसी वाली इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 से काफी सस्ती हो सकती है। चूंकि अभी इन ट्विन बाइक में बीएस6 इंजन के अलावा कोई बड़ा अपग्रेड नहीं हुआ है, इसलिए माना जा रहा है कि रॉयल एनफील्ड स्क्रैम्बर को भारत में लॉन्च कर सकती है।

संबंधित खबरः Royal Enfield लड़कियों और युवाओं के लिए लॉन्च करेगी नई बाइक

कहा जा रहा है स्टाइल में स्क्रैम्बलर बहुत हद तक रेट्रो बाइक जैसी होगी और इसे एलईडी लाइटिंग, अलॉय व्हील्स और ट्यूबलेस टायर जैसे मॉडर्न फीचर से लैस किया जाएगा। बाइक की लागत को कम रखने के लिए कंपनी इंटरसेप्टर और हिमालयन सीरीज के मोटरसाइकिल के कुछ पार्ट्स का इस्तेमाल स्क्रैंम्बलर में भी कर सकती है और इसका टायर रोड स्पेसिफिक हो सकता है।

संभावित प्राइस और पावर

Royal Enfield Classic 500 Scrambler Render With Si
[प्रतीकात्मक तस्वीर- Royal Enfield Classic 500 Scrambler]
 

एक अन्य रिपोर्ट की मानें तो स्क्रैम्बलर 650 माइल्ड-एडवेंचर ट्यून्ड बाइक है और इसे 648cc का इंजन मिल सकता है। माना जा रहा है कि स्क्रैम्बलर 47hp की मैक्सिमम पावर पर 52nm का पीक टॉर्क डेवलप कर सकती है। हालांकि ये आउटपुट रेसियो थोड़ा बहुत उपर नीचे हो सकता है, जिसकी अभी पूष्टि होना बाकी है। इंजन 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस हो सकता है।

संबंधित खबरः Royal Enfield Meteor 350 की प्राइस लॉन्च से पहले लीक, जल्द होगी एन्ट्री

ब्रेकिंग सिस्टम में फ्रंट में बाइक को 320mm का सिंगल डिस्क, जबकि रियर में 240mm का सिंगल डिस्क मिल सकता है। इसी तरह ये बाइक ड्यूल चैनल एबीएस से भी लैस होगी। संस्पेंशन में फ्रंट में 41 mm का टेलिस्कोपिक होगा जबकि इसे ट्विन कोइल ओवर शॉक आदि मिल सकते हैं। नई रॉयल एनफील्ड स्क्रैम्बलर (Royal Enfield Scrambler) की प्राइस 3 लाख तक हो सकती है

Royal Enfield की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी