भारत में नई Skoda Karoq हुई लॉन्च, प्राइस 25 लाख रूपए

26/05/2020 - 18:21 | ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

स्कोडा इंडिया (Skoda India) ने भारत में अपनी बहुप्रतीक्षित एसयूवी स्कोडा कारोक (Skoda Karoq) को आज भारत में लॉन्च कर दिया गया है, जिसकी प्राइस हमारे बाजार में 25 लाख(INR 24,99,000 *) रूपए है। ये एसयूवी भारत में कैंडी व्हाइट, मैग्नेटिक ब्राउन, लावा ब्लू, क्वार्ट्ज ग्रे, ब्रिलिएंट सिल्वर और मैजिक ब्लैक के कलर ऑप्शन में ग्राहकों के लिए हैं।

Skoda Karoq Indian Launch 6e06

इसके अलावा कंपनी ने स्कोडा रैपिड टीएसआई (Skoda Rapid TSI) और नई स्कोडा सुपर्ब (Skoda Superb) के फेसलिफ्ट को लॉन्च किया है। डाइमेंशन में ये 4,382mm लंबी, 1,841mm चौड़ी और 1,624mm ऊंची है और व्हीलबेस 2,638mm है। बूट कैपसिटी 521 लीटर है और रियर सीटबैक को मोड़कर 1,630 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है।

फीचर्स

Skoda Karoq Interior India 8a83

स्कोडा कारोक भारत में केवल स्टाइल ग्रेड में उपलब्ध है, जिसमें स्टैंडर्ड के रूप में कई आकर्षक फीचर्स हैं, जिसमें एलईडी हेडलैंप, एलईडी फॉग लैंप, एलईडी टेल लैंप और 17-इंच अरोनिया डुअल-टोन एंथ्रेसाइट अलॉय व्हील्स हैं। इंटीरियर में स्कोडा कारॉक पैनोरामिक सनरूफ, 10.25-इंच वर्चुअल कॉकपिट, सिट-नेव के साथ 8-इंच के एमुंड्सन इंफोटेनमेंट सिस्टम, तीन मेमोरी फंक्शन, 8-स्पीकर साउंड सिस्टम के साथ लम्बर सपोर्ट के साथ 12-वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स के साथ है।

संबंधित खबरः बीएस6 Skoda Rapid TSI भारत में लॉन्च, प्राइस 7.49 लाख रूपए

सेफ्टी में स्कोडा ने भारत के लिए कार में 9 एयरबैग्स, हेडलाइट वाशर, ASR (एंटी स्लिप रेगुलेशन), EDS (इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक), ESC (इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल), TPMS (टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम), ड्राइवर अलर्ट सिस्टम और iBuzz जैसी सुविधाओं से लैस किया है।

पावर स्पेसिफिकेशन

Skoda Karoq Exterior Indian Spec 3d0c

भारत में Skoda Karoq में ACT वाला 1.5-लीटर TSI EVO इंजन स्टैंडर्ड है। यह एक टर्बोचार्ज्ड चार-सिलेंडर पेट्रोल यूनिट है जो 5,000-6,000 आरपीएम पर 500 पीएस और 1,500-3,500 आरपीएम पर और 250 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। 7-स्पीड DSG डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ड्राइव को फ्रंट व्हील को पावर भेजता है। ये कार 9 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की स्पीड है और मैक्सिमम स्पीड 202 किमी/घंटा है।

संबंधित खबरः दो और नई कारों के साथ 2020 Skoda Karoq की लॉन्च डेट कन्फर्म

1.5-लीटर TSI EVO इंजन में एक्टिव सिलेंडर टेक्नोलॉजी है और ऑटोमैटिक सिलेंडर शट-ऑफ सिस्टम के साथ है। जब इंजन लोड कम होता है, तो एसी दो मध्य सिलेंडर को बंद कर देता है, जिसके परिणामस्वरूप ईंधन की खपत कम हो जाती है। कार की फ्यूल रेटिंग 14.49 किमी/लीटर है। यह रेटिंग यूरोपीय डब्ल्यूएलटीपी टेस्टिंग सायकल (संयुक्त) के के अनुसार है।

Skoda Karoq की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी