2020 Skoda Octavia का स्केच टीजर हुआ जारी, जानें डिजाइन अपडेट

18/10/2019 - 19:06 | कार,   | Deepak Pandey

2020 Skoda Octavia 1024x678

स्कोडा चौथे जेनरेशन की 2020 Skoda Octavia पर कार्य कर रही है और अब कंपनी ने इस कार के टीजर को जारी किया है। इस टीजर के माध्यम से नई सेडान के डिजाइन का खुलासा हुआ है। इस सेडान की शुरू साल 2020 में हो सकती है।

बता दें कि Octavia स्कोडा की सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान है और अब नए स्केच से स्पष्ट होता है कि नई कार अपने सिबलिंग, सुपर्ब से डिज़ाइन प्रेरणा ले रही है। सेडान का समग्र सिल्हूट बराबर है, लेकिन सामने और पीछे की प्रोफ़ाइल अलग-अलग होगी।

डिजाइन और इक्वीपमेंट

कार की हेडलाइट डिजाइन, सिंगल हेडलैम्प क्लस्टर को हम ऑन-गोइंग मॉडल में देख सकते हैं। इससे एलईडी मिलने की उम्मीद है और ग्रिल पहले की तुलना में बड़ा हो गया है। कार को नया फ्रंट बंपर मिल रहा है, जो इसे ज्यादा शॉर्प लुक देगा। कार के पूरे बॉडी पर शॉर्प लाइनें मिलेगी। कुल मिलाकर इस स्केच से नई कार के आक्रामक डिजाइन का पता चलता है।

प्रोफाइल में क्रोम सराउंड को विंडो और रियर में एक नया बम्पर, नया स्लिमर टेललाइट डिज़ाइन देखने को मिल रही है। नई-जेनरेशन की ऑक्टेविया को नया अलॉय व्हील डिजाइन प्राप्त होगा और हम उम्मीद करते हैं कि टायर के आकार में भी बदलाव होगा। 2020 ऑक्टेविया अपडेटेड MQB प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगा और डायमेंसन भी अलग हो सकता है।

इंटीरियर और पावर स्पेसिफिकेशन

हालांकि इस प्रीमियम सेडान के केबिन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है लेकिन कुछ स्पाई शॉट्स में वर्चुअल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, दो स्पोक स्टीयरिंग व्हील और बहुत कुछ मौजूद है। इसमें फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलेगा जो Apple CarPlay और Android Auto को सपोर्ट करेगा। 2020 सेडान के साथ कई अन्य सुविधाएँ जोड़ी जा सकती हैं।

2020 Skoda Octavia कई इंजन ऑप्शन जैसे- 1.0L, 1.5L और 2.0L टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 2.0L डीजल इंजन के साथ पेश हो सकती है। ये सभी इंजन इंटरनेशनल इंटरनेशनल स्पेक में उपलब्ध है। साथ ही, प्लग-इन हाइब्रिड इंजन भी काम करता है। इंडियन स्पेक इंजन बीएस-6 के साथ होगी और ट्रांसमिशन 6-स्पीड मैनुअल या डीएसजी गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध होगा।

2020 ऑटो एक्सपो में होगी पेश?

उम्मीद है कि नई ऑक्टाविया को 2020 ऑटो एक्सपो में पहली बार देखी जाएगी। लॉन्च होने के बाद हुंडई एलांट्रा और होंडा सिविक से मुकाबला करेगी। फिलहाल इसकी प्राइस 16 लाख रुपये - 26 लाख रुपये है। लिहाजा अपडेट होने के बाद थोड़ा और प्रीमियम हो सकती है।

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी