Suzuki Access 125 SE को नए कलर ऑप्शन में लॉन्च, जानें खासियत

16/07/2019 - 19:58 | ,  ,  ,   | Suvasit

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने Suzuki Access 125 SE को नए कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। इस कलर ऑप्शन को Metallic Matte Bordeaux नाम दिया गया है। नए कलर स्कीम के अलावा ये स्कूटर मेटैलिक सोनिक सिल्वर, मेटैलिक मैट ब्लैक और पर्ल मिराज व्हाइट में उपलब्ध है। Suzuki Access 125 SE के नए कलर ऑप्शन की एक्स-शोरूम (दिल्ली) कीमत भी 61,788 रुपये रखी गई है। कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है।Suzuki Access 125 Se

इंजन स्पेसिफिकेशन

Suzuki Access 125 SE में 124 सीसी, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर इंजन लगा है जो 8.7 PS का अधिकतम पावर और 10.2Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन को सुजुकी के SEP टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है। साथ ही इस स्कूटर को वन-पुश सुजुकी ईज़ी स्टार्स सिस्टम और सेफ्टी शटर से भी लैस किया गया है।

ब्रेकिंग के लिए स्कूटर में फ्रंट डिस्क ब्रेक और रियर ड्रम ब्रेक लगाया गया है। सेफ्टी फीचर के तौर पर स्कूटर में सीबीएस की सुविधा दी गई है। इस स्कूटर में 90/100-10 रियर और 90/90-12 फ्रंट व्हील के साथ ट्यूबलेस टायर्स लगाए गए हैं।

Suzuki Access 125 SE में लॉन्ग सीट, बड़ा फ्लोरबोर्ड, अंडर सीट स्टोरेज, एएचओ हेडलैंप, डिजिटल मीटर इत्यादि जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसकी फ्यूल टैंक कपैसिटी 5.6-लीटर और कर्ब वेट 101 किलोग्राम है।Suzuki Access 125 Se 2

Suzuki Access 125 SE के अलावा कंपनी जल्द ही Suzuki Burgman Street को मैट ब्लैक कलर ऑप्शन में लॉन्च करने जा रही है। ये स्कूटर डीलरशिप पर पहुंचनी शुरू हो चुकी है। इस स्कूटर को नए पेंट स्कीम में जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। इसके बाद ये स्कूटर मेटैलिक मैट फाइब्रॉयन ग्रे, ग्लास स्पार्कल ब्लैक और पर्ल मिराज व्हाइट में उपलब्ध होगा।

Suzuki Burgman Street के अन्य कलर ऑप्शन की तरह मैट ब्लैक कलर ऑप्शन में ब्रॉन्ज कलर्ड पैनल नहीं लगा होगा। इसकी जगह ग्लॉस ब्लैक फिनिश का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा इस स्कूटर में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है। स्कूटर के सभी कलर ऑप्शन के स्पेसिफिकेशन एक जैसे ही हैं।

Scooter की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी