Suzuki Gixxer 250 भारतीय बाज़ार में लॉन्च 1.59 लाख रुपये

10/08/2019 - 10:40 | ,  ,  ,   | Suvasit

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने भारत में अपने पोर्टफोलियो में विस्तार किया है। कंपनी ने Suzuki Gixxer 250 को भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया है। ये एक क्वार्टर-लीटर नेकेड रोडस्टर है जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 1,59,800 रुपये रखी गई है।

Suzuki Gixxer 250

इंजन स्पेसिफिकेशन

Suzuki Gixxer 250 में 249 सीसी, 4-वॉल्व, SOHC इंजन लगा है जिसे सुजुकी ऑयल कूलिंग सिस्टम और फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम से लैस किया गया है। ये इंजन 26.5 PS का अधिकतम पावर और 22.6Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।

हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो कन्वेंशनल टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क, मोनोशॉक रियर सस्पेंशन और दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक लगाया गया है। बाइक के फुली-फेयर्ड मॉडल की तरह डुअल-चैनल एबीएस से लैस किया गया है।

Suzuki Gixxer 250 1

बाइक में फुल एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेललाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ट्विन-पॉड एग्जहॉस्ट इत्यादि फीचर्स दिए गए हैं। बाइक को स्पोर्टी टच देने के लिए इसमें ट्विन-पीस ग्रेब रेल लगाया गया है। Suzuki Gixxer 250 को दो कलर ऑप्शन में उतारा गया है जिसमें मेटैलिक मैट सिल्वर/मेटैलिक ब्लैक (डुअल टोन) और मेटैलिक मैट ब्लैक शामिल है। Suzuki Gixxer 250 में 12-लीटर का फ्यूल टैंक लगाया गया है। बाइक का वजन 156 किलोग्राम है।

Suzuki Gixxer 250 का मुकाबला Yamaha FZ-25 और KTM 250 Duke से है। Yamaha FZ-25 की एक्स-शोरूम कीमत 1.34 लाख रुपये और KTM 250 Duke की एक्स-शोरूम कीमत 1.94 लाख रुपये है।

हाल ही में सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने Suzuki Gixxer SF 250 MotoGP एडिशन को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1,71,456 रूपये है, जो स्टैंडर्ड बाइक की कीमत 1,70,655 रूपये से कुछ ही रूपये (801 रूपये) ज्यादा है।

Suzuki Gixxer 250 2

Suzuki Gixxer SF 250 MotoGP एडिशन को पावर देने के लिए 249 cc सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड, SOHC इंजन लगाया गया है, जिसमें सुजुकी ऑयल कूलिंग सिस्टम (SOCS) दिया गया है। यह 7,000 rpm पर 26.5 PS का अधिकतम पावर और 7,500 rpm पर 22.6 Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है।

Suzuki Gixxer 250 की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी