Suzuki Gixxer 250 नेकेड रोडस्टर इसी साल होगी भारत में लॉन्च

21/05/2019 - 11:52 | ,  ,  ,   | Suvasit

सोमवार को सुजुकी मोटरसाइकिल ने भारत में Suzuki SF 250 और 2019 Gixxer SF 155 को भारत में लॉन्च किया। अब खबर है कि कंपनी इस साल Suzuki Gixxer 250 नेकेड रोडस्टर को भी भारतीय बाज़ार में लॉन्च करेगी।

सुजुकी जिक्सर 250 नेकेड रोडस्टर को इसी साल त्योहारों के सीज़न में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें सुजुकी जिक्सर SF 250 के कई फीचर्स शामिल किए जाएंगे। इस बाइक में एलईडी हेडलाइट और टेल लैंप, फुली-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्प्लिट सैडल, टू-पीस पिलियन ग्रैब रेल और डुअल-चैनल एबीएस जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। इसमें एक रोडस्टर बाइक में रहने वाली सारी खूबियां होंगी।

Suzuki Gixxer Sf 250 Launch
इस बाइक में 12-लीटर का फ्यूल टैंक लगाया गया है।

Suzuki Gixxer 250 नेकेड रोडस्टर - इंजन स्पेसिफिकेशन

Suzuki Gixxer 250 नेकेड रोडस्टर में 249 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, 4-वॉल्व, SOHC, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन लगा होगा जिसे सुजुकी ऑयल कूलिंग सिस्टम और 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया जाएगा। हालांकि, इस नई बाइक में BS-VI वर्जन इंजन लगा होगा इसलिए इसके पावर आउटपुट में बदलाव हो सकते हैं। BS-IV वर्जन वाला यही इंजन 26.5 PS का अधिकतम पावर और 22.6Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। बाइक की फ्यूल टैंक कपैसिटी 12-लीटर की होगी। वजन के हिसाब से भी ये नई बाइक Gixxer SF 250 से थोड़ी हल्की होगी।

2019 Suzuki Gixxer Sf 155
2019 सुजुकी जिक्सर एसएफ 155 दिखने में काफी स्पोर्टी है।

नई बाइक को डुअल-चैनल एबीएस से लैस किया जाएगा। शॉक अब्ज़ॉर्प्शन ड्यूटी के लिए बाइक में कन्वेंशनल टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क और रियर मोनोशॉक लगाया जाएगा। एलॉय के डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। Suzuki Gixxer 250 नेकेड रोडस्टर की अनुमानित एक्स-शोरूम कीमत 1.65 लाख रुपये के आसपास बताई जा रही है।

लॉन्च हुई दो अन्य बाइक

सुजुकी ने सोमवार को Suzuki Gixxer SF 250 को भारतीय बाज़ार में लॉन्च कर दिया। इस बाइक की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 1,70,655 रुपये रखी गई है। इस बाइक का सीधा मुकाबला Honda CBR250R और Yamaha Fazer-25 से होगा।

Suzuki Gixxer SF 250 के साथ कंपनी ने 2019 Suzuki Gixxer SF 155 को भी भारत के बाज़ार में उतारा है। 2019 Suzuki Gixxer SF 155 की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 1,09,870 रुपये रखी गई है।

Suzuki Bike की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी