Suzuki Jimny इटेलियन पुलिस के बेड़े में शामिल, भारत में भी होनी चाहिए?

13/11/2019 - 10:43 | ,  ,  ,   | Deepak Pandey

कुछ विदेशी और शक्तिशाली स्पोर्ट्स कारों को जोड़ने के बाद अब इटेलियन पुलिस ने अपने बेड़े में Suzuki Jimny को शामिल किया है। इंडियन ऑटो ब्लॉग को जानकारी मिली है कि इटली की सैन्य पुलिस बल Carabinieri ने चौथी-जेनरेशन की सुजुकी जिम्नी की दस यूनिट को सड़कों पर गश्त करने के लिए खरीदा है।

Cda243b7 E5e5 4706 B1ba 9038553bb84b F582

इस जॉब के लिए Suzuki Jimny की सभी यूनिट को अपडेट किया गया है, ताकि वह पुलिस की ज़रूरतों को पूरा कर सके। इसका लेआउट फ़ोकसिया ग्रूप ने तय़ किया है। इस मिनी एसयूवी में व्हाइट रूफ के साथ अरमा ब्लू की ट्रेडिशनल ड्यूल टोन लीवर को सपोर्ट करती है।

Suzuki Jimny के अन्य इक्वीपमेंट

638bf6be A7f9 4227 A5b2 01589e28b33f 13e8

Suzuki Jimny के रूफ पर दो ब्लू कलर की चमकती एलईडी लाइटें लगी हैं, जो क्रूज़ लाइट्स के फंक्शन को भी एकीकृत करती हैं। इसके अलावा, इसमें व्हाइट लाइट के साथ एक सर्चलाइट भी है, जिसे अंदर से और बाहर से भी कंट्रोल किया जा सकता है।

इन्हें भी पढ़ेः Suzuki Jimny फोर्थ जेनरेशन जल्द होगी भारत में लॉन्च, जानें डिटेल

सुजुकी जिम्नी की इन यूनिट को टू-टोन वाले सायरन के साथ लगाया गया है। हुड के सामने के क्षेत्र में दो नैनो एलईडी डाउनलाइट्स हैं जो ब्लू बैकलिट हैं और क्रूज़ लाइट का कार्य करती हैं। पुलिस-स्पेक जिम्नी ऑफ रोडर सपेसिफिकेशन से भी लैस है।

Suzuki Jimny पावर

C830fb21 Beb9 4b3f B221 65d68432fac5 2dd8
Suzuki Jimny

बता दें कि अपने दमदार फीचर के कारण सुजुकी जिम्नी ने पहले ही दुनिया भर में समामन हासिल किया है। सुजुकी का पहला-ऑफ-रोडर वर्तमान में अपनी चौथी पीढ़ी में है और हुड के तहत इसे 1.5-लीटर का चार-सिलिंडर पेट्रोल इंजन मिल रहा है, जो 105ps पर 130nm टॉर् जेनरेट करता है।

इन्हें भी पढ़ेः Maruti Suzuki के साथ Toyota CNG गाडियां बनाने में करेगी मदद, जानें डिटेल

इस तथ्य को देखते हुए कि भारतीय पुलिस ने मारुति जिप्सी (मूल रूप से दूसरी जेनरेशन की सुजुकी जिम्नी) को बड़े पैमाने पर खरीदा है। ऐसे में हम निश्चित रूप से आने वाले दिनों में जिम्मी की नई जेनरेशन भारतीय पुलिस बल के बेड़े में देखना पसंद करेंगे।

Suzuki Jimny की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी