एक्सपोर्ट के लिए भारत में होगा Suzuki Jimny का प्रोडक्शन

12/06/2019 - 11:01 | ,  ,  ,   | Suvasit

Suzuki Jimny के भारत में लॉन्च होने को लेकर लंबे वक्त से संशय बना हुआ है। लेकिन, अब खबर आई है कि साल  2020 से भारत में Suzuki Jimny का प्रोडक्शन शुरू कर दिया जाएगा। लेकिन, ये प्रोडक्शन सिर्फ एक्पोर्ट मार्केट लिए होगा। भारत में बनी Suzuki Jimny की बिक्री मिडिल-ईस्ट और अफ्रीका में होगी। फिलहाल, इस छोटी ऑफ-रोडर एसयूवी का प्रोडक्शन कोसाई, जापान में किया जाता है।Suzuki Jimny

भारत में Suzuki Jimny के लॉन्च को लेकर अभी भी कंपनी कोई आधकिरिक ऐलान नहीं कर रही। कंपनी का मानना है कि भारत में 3-डोर एसयूवी की डिमांड कम है। इसी वजह से इस एसयूवी के भारत में लॉन्च होने पर संशय बना हुआ है। लेकिन, भारत में Suzuki Jimny के प्रोडक्शन की खबर से इस बात पर मुहर लग गई है कि कंपनी आने वाले समय में इस एसयूवी को भारत में भी लॉन्च कर सकती है। Suzuki Jimny को कंपनी के गुजरात स्थित प्लांट में तैयार किया जाएगा।

सुज़ुकी जिम्नी का ये चौथा जेनेरेशन होगा जिसका डिजाइन आकर्षक है। इस एसयूवी में राउंड शेप्ड हाईलाइट, फॉग लैंप, अपराइट पिलर्स, फ्लेयर्ड-अप व्हील आर्चेज लगाया गया है जो इसे मस्क्यूलर लुक देता है। इस एसयूवी में ऑफ-रोडिंग के लिए कई खूबियां दी गई हैं।

इंजन स्पेसिफिकेशन

इस एसयूवी में K15B 1.5 -लीटर,  4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन लगा है जो 102 PS का अधिकतम पावर और 130Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और  4- स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस है।Suzuki Jimny Front

फीचर्स

इस एसयूवी के इंटीरियर में सेंट्रली-पोजिशन्ड Bosch स्मार्टप्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा है जिसमें एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो की सुविधा है। इसके अलावा सैटेलाइट नेविगेशन, डुअल एसआरएस फ्रंट एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, ब्रेक असिस्ट सिस्टम ISOFIX चाइल्ड सीट, 4-व्हील सिस्टम और ब्रेक इनेबल्ड लिमिटेड स्लिप डिफरेंशियल सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

SUV की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी