फेस्टिव सीजन में Tata Altroz का टर्बो पेट्रोल वेरिएंट होगा लॉन्च, जानें डिटेल

12/05/2020 - 17:35 | ,  ,  ,  ,   | Deepak Pandey

टाटा मोटर्स (Tata Motors) इस साल के फेस्टिव सीजन में टाटा अल्ट्रोज़ के टर्बो पेट्रोल वेरिएंट (Tata Altroz turbo petrol) को लॉन्च करेगी। एक रिपोर्ट के मुताबिक नई Tata Altroz ​​टर्बो पेट्रोल उसी इंजन को सपोर्ट करेगा जिसका इस्तेमाल Tata Altroz में ​​2019 जिनेवा मोटर शो में किया गया था।

Tata Altroz 8 3118

टाटा अल्ट्रोज़ (Tata Altroz) का यह इंजन 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड तीन-सिलेंडर यूनिट होगी, जो 102ps का मैक्सिमम पावर और 141nm का टार्क जेनरेट करेगी। जिनेवा में इस्तेमाल किए गए एडिशन में मैक्सिमम पावर 5,500rpm पर 102ps समान होगी, लेकिन 1,750-4,000rpm पर 140nm का टार्क होगा और टर्बो पेट्रोल इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जोड़ा जाएगा।

जनवरी में हुई ती लॉन्च

बता दें कि टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने टाटा अल्ट्रोज (Tata Altroz) को आधिकारिक तौर पर जनवरी 2020 में लॉन्च किया था, जिसकी प्राइस 5.29 लाख रूपए से 9.29 लाख रूपए तक है। कंपनी ने करीब नवम्बर 2019 में पहले ही कार से पर्दा हटाया था। कार ग्राहकों के लिए XE, XM, XT, XZ और XZ (O) के पांच ट्रिम में उपलब्ध है।

संबंधित खबरः भारत में नई Tata Altroz हुई लॉन्च, प्राइस 5.29 लाख रूपए से शुरू

नई Tata Altroz के फीचर्स उन लोगों को ध्यान में रखकर पैक किया गया है, जिसे हाई ट्रिम्स की चुनिंदा फीचर्स चाहते हैं। कार की ओवरआल लंबाई 990 mm, चौड़ाई 1755 mm और उंचाई 1523 mm है। व्हीलबेस 2501 mm है, जबकि ग्राउंड क्लीयरेंस 165 mm है। इसी तरह फ्यूल टैंक की कैपिसिटी 37 लीटर है। कंपनी आगामी पेट्रोल टर्बो को केवल XZ और XZ (O) ट्रिम्स में पेश कर सकती है। इस स्थिति में कार की प्राइस 8 लाख से शुरू होगी।

Hyundai i20 भी होगी लॉन्च

2020 Hyundai I20 Front Three Quarters 50c5

टाटा अल्ट्रोज़ टर्बो पेट्रोल के समान ही नई जेनरेशन की हुंडई i20 (2020 Hyundai i20) भी भारत में लॉन्च किया जाएगा। यह टर्बो पेट्रोल इंजन, 1.0-लीटर T-GDi थ्री-सिलेंडर यूनिट के साथ भी उपलब्ध होगा। टाटा अल्ट्रोज़ के टर्बो पेट्रोल इंजन के विपरीत, टी-जीडीआई टर्बो पेट्रोल इंजन में बेहतर गतिशील परफार्मेंस और हाई फ्यूल इकोनमी के लिए इंजेक्शन की सुविधा है।

संबंधित खबरः एक्सक्लूसिव: Honda City से मुकाबले के लिए Tata Motors लाएगी नई सेडान

हुंडई संभावित रूप से निम्नलिखित तीन कांफिग्रेशन में से एक में भारत में सबसे ज्यादा संभावना i20 में 1.0-लीटर T-GDi टर्बो पेट्रोल इंजन की पेशकश करने की हैः

  • 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 100ps/172nm
  • 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 120 PS /172 Nm
  • 7 स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 120 PS/172 Nm

Tata Altroz की ताज़ा खबरें

अन्य खबरें

फीचर स्टोरी